एमएलसी चुनाव : पारदर्शिता के लिए बैलेट बाॅक्स का होगा यूनिक नम्बर
एमएलसी चुनाव : पारदर्शिता के लिए बैलेट बाॅक्स का होगा यूनिक नम्बर

एमएलसी चुनाव : पारदर्शिता के लिए बैलेट बाॅक्स का होगा यूनिक नम्बर

मेरठ, 24 नवम्बर (हि.स.)। स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनावों में पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने के लिए चुनाव आयोग कई नए इंतजाम कर रहा है। इस बार बैलेट बाॅक्स को यूनिक नम्बर दिया जाएगा। मतगणना कराने के लिए रिटर्निंग आॅफिसर ने परतापुर स्थित कताई मिल का निरीक्षण किया। आयुक्त सभागार में मंगलवार को मेरठ खंड स्नातक व शिक्षक चुनावों के संबंध में आयुक्त व रिटर्निंग आॅफिसर अनीता सी मेश्राम ने मेरठ और बागपत के कार्यों की समीक्षा की। रिटर्निंग आफिसर अनीता सी मेश्राम ने कहा कि एमएलसी चुनावें को पूरी तरह से शांतिपूर्वक, पारदर्शी और निर्विघ्न संपन्न कराया जाना है। शिक्षक सीट के मतदान में मतदान के लिए बाएं हाथ की तर्जनी पर और स्नातक चुनाव के लिए बाएं हाथ की मध्यमा पर अक्षत स्याही लगाई जाएगी। मंगलवार शाम को आयुक्त ने मतगणना स्थल कताई मिल का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और वहां के इंतजामों को परखा। आयुक्त ने कहा कि मतदान केन्द्र पर मास्क आदि की व्यवस्था रखें। मतदान कार्मिकों को भी अच्छी गुणवत्ता वाले मास्क, ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएं। बूथ एजेन्ट उसी जनपद का निवासी होना चाहिए। इस बार बैलेट पेपर में नोटा का विकल्प नहीं होगा। एक व्यक्ति शिक्षक व स्नातक दोनों के लिए मतदाता हो सकता है। उसका वोट अलग-अलग बूथों या मतदान केन्द्र पर हो सकता है। आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक दो घंटे में चुनाव आयोग को मतदान प्रतिशत की जानकारी भेजी जाएगी। इसके लिए एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए। जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि बैलेट बाॅक्स में यूनिक नम्बर होगा। एक हाॅल में शिक्षक व एक हाॅल में स्नातक की मतगणना होगी। जनपद मेरठ में स्नातक के लिए 60235 व शिक्षक के लिए 5465 मतदाता है। स्नातक के 31 मतदान केन्द्र और शिक्षक के लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधिकारी बागपत शकुन्तला गौतम ने बताया कि जनपद बागपत में एमएलसी चुनावों के लिए सात मतदान केन्द्र व 21 मतदेय स्थल है। शिक्षक के लिए 2050 व स्नातक के लिए 11635 मतदाता है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in