एनसीसी में दाखिले के लिए 190 छात्राओं ने बहाया पसीना
एनसीसी में दाखिले के लिए 190 छात्राओं ने बहाया पसीना

एनसीसी में दाखिले के लिए 190 छात्राओं ने बहाया पसीना

लखनऊ, 22 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ के 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में नये सत्र में दाखिले के लिए पुलिस लाइन में दो दिवसीय चयन प्रक्रिया आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। इस ठिठुरन भरी ठंड में 190 छात्राओं ने 400 मीटर की दौड़ में पसीना बहाया । इस चयन प्रक्रिया में बीबीएयू की 25 छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से 130 छात्राओं ने तथा मंगलवार को कुल 190 छात्राओं ने भाग लिया। दो चरणों की इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में शारीरिक परीक्षण में 400 मीटर दौड़ हुई और दूसरे चरण में सामान्य ज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा हुई। इस दौरान यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरुण सूर्यवंशी, एडम ऑफिसर मेजर प्रवीन कुमारी, कैप्टन डॉक्टर राज श्री, सूबेदार मेजर सुदेश कुमार, सूबेदार मेजर पदम बहादुर आले आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in