एनसीआरटीसी ने किया सामुदायिक विचार गोष्ठी का आयोजन
एनसीआरटीसी ने किया सामुदायिक विचार गोष्ठी का आयोजन

एनसीआरटीसी ने किया सामुदायिक विचार गोष्ठी का आयोजन

गाजियाबाद, 30 सितम्बर (हि.स.)। नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एनसीआरटीसी ) ने बुधवार को मोदीनगर में एक सामुदायिक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों को आरआरटीएस परियोजना के विभिन्न आयामों, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरीडोर की निर्माण योजना, विभिन्न सुरक्षा उपायों और निर्माण के दौरान जनता को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र सामाजिक दूरी और अन्य सावधानियों को ध्यान में रखते हुये किया गया। परियोजना के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक लाभों को देखते हुये लोग इस यात्री-केंद्रित परियोजना के कार्यान्वयन के लिए न केवल उत्साहित थे बल्कि उन्होने इसके लिए एनसीआरटीसी को अपना पूरा समर्थन भी दिया। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली ....-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in