एनपीएस की धनराशि का विवरण शिक्षकों के खाते में दर्ज कराया जाए
एनपीएस की धनराशि का विवरण शिक्षकों के खाते में दर्ज कराया जाए

एनपीएस की धनराशि का विवरण शिक्षकों के खाते में दर्ज कराया जाए

-ऐसा न होने पर 5 अक्तूबर से शिक्षक करेंगे बेमियादी धरना प्रदर्शन जालौन, 15 सितंबर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ न्यू पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों के खाते में जमा धनराशि प्रदर्शित न होने के कारण 5 अक्तूबर से बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस आशय का ज्ञापन शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को डीआईओएस को ज्ञापन दिया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी सर, जिला मंत्री राजकुमार सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरेंद्र सिंह कुशवाहा ने ज्ञापन में कहा कि एनपीएस मामले में शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह कटौती तो हो रही है, लेकिन उनके खातों में जमा होने वाली धनराशि प्रदर्शित नहीं हो रही है। सरकारी अंश के जमा न होने के कारण शिक्षकों को जमा धनराशि पर मिलने वाला ब्याज भी नहीं मिल पा रहा है। शिक्षकों के मन में गड़बड़ी की आशंका रहती है। उन्होंने माह की 30 सितंबर तक जुलाई 2020 तक की समस्त धनराशि की अपडेट करा दी जाए ताकि शिक्षक पासबुक में इंट्री करवा सकें। ऐसा न होने पर 5 अक्तूबर से डीआईओएस कार्यालय में बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in