एक हजार रूपये के लिए नेपाली युवक ने सिर मुंडवाया था, आर्थिक तंगी में इसके लिए हामी भरी
एक हजार रूपये के लिए नेपाली युवक ने सिर मुंडवाया था, आर्थिक तंगी में इसके लिए हामी भरी

एक हजार रूपये के लिए नेपाली युवक ने सिर मुंडवाया था, आर्थिक तंगी में इसके लिए हामी भरी

-विडियो वायरल होने के बाद पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा, बनारस में ही एक दुकान पर काम करता था युवक वाराणसी,18 जुलाई (हि.स.)। नेपाली युवक का सिर मुंडवाकर उसके सिर पर जय श्रीराम लिखवाने के मामले में शनिवार को नई जानकारी मिली है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को मिले नेपाली युवक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए उसे एक हजार रूपये मिला था। पूछताछ में धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह भेलूपुर क्षेत्र में बनारसी साड़ी की एक दुकान में काम करता था। लॉकडाउन के बाद पिछले चार महीने से खाली बैठा है और पास में एक धेला भी नही है। नेपाली युवक ने बताया कि उससे कुछ लोग मिले और बताया कि गंगा घाट पर कुछ देर के लिए चलो। वहां एक कार्यक्रम है, जिसमें तुम्हें अपना सिर मुंडवाना होगा और फिर सिर पर जय श्री राम लिखवाना होगा। इसके बदले में एक हजार रुपये मिलेंगे। उनकी बात पर मैंने एक हजार रूपये के लिए अपना सिर मुड़वा लिया। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विश्व हिंदू सेना के लोगों ने नेपाली युवक का सिर मुड़वा कर उसके सिर पर जयश्रीराम लिखकर वीडियो वायरल किया था। इस पूरे मामले में भेलूपुर थानें में मुकदमा पंजीकृत है। इस पूरे घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई जिसमे पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, दो की शेष है। गिरफ्तार लोगों में संतोष पांडेय, आयुष मिश्रा, राजू यादव, अमित दुबे, बाल काटने वाला गणेश शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि जिस युवक को नेपाली बताकर वीडियो वायरल किया गया था। उस से पूछताछ में पता चला कि वह काशी का ही रहने वाला है। उसके पिता यही जलकल विभाग में चौकीदार थे और भाई भी यही नौकरी करता है। युवक का परिवार सरकारी आवास में रहता है। पिछले तीन पीढ़ी से युवक और उसके परिजन यहां रहते है, उसके पूर्वज नेपाल के है। -ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के अयोध्या और भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को देख वाराणसी में दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ललिता घाट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है। अफसरों के निर्देश पर मन्दिर के आसपास फोर्स तैनात कर दी गई है। दशाश्वमेध थाना प्रभारी के अनुसार मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मंदिर के महंत ने भी बताया कि जिला प्रशासन ने यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारी हमलोगों के संपर्क में हैं। नेपाली पीएम के विवादास्पद बयान के बाद युवक का मुड़वाया था सिर बताते चले, नेपाल के प्रधानमंत्री के विवादास्पद बयान के बाद वाराणसी में एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक नेपाली युवक का सिर मुंडवा कर उसके सिर पर जयश्री राम लिख इसका वीडियो वायरल कर दिया था। इसको देख जिला प्रशासन सतर्क है। मंदिर में हजारों की संख्या में नेपाली दर्शन पूजन के लिए आते रहते है। यहां शहर में भी बड़ी संख्या में नेपाली समुदाय के लोग रहते है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सजग है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in