एक वर्ष आयु तक के एक लाख बच्चों का होगा निमोनिया का निःशुल्क टीकाकरण : सीएमओ
एक वर्ष आयु तक के एक लाख बच्चों का होगा निमोनिया का निःशुल्क टीकाकरण : सीएमओ

एक वर्ष आयु तक के एक लाख बच्चों का होगा निमोनिया का निःशुल्क टीकाकरण : सीएमओ

मेरठ, 10 अगस्त (हि.स.)। जानलेवा बीमारी निमोनिया से हर साल होने वाली शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सार्थक पहल की गई है। जिसके तहत जहां सोमवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निमोनिया से बचाव के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन लांच की। मेरठ में एक वर्ष तक की आयु के एक लाख से अधिक बच्चों को निमोनिया के निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। सीएमओ कार्यालय में सोमवार को प्रेस वार्ता में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजकुमार और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. प्रवीण गौतम ने बताया कि हर साल पूरे प्रदेश में निमोनिया से 16 प्रतिशत शिशुओं की मौत होती है। इसका बड़ा कारण यह है कि निमोनिया से बचाव का टीका काफी महंगा है। जिसकी कीमत साढ़े तीन हजार से लेकर साढ़े चार हजार तक है। यह वैक्सीन महंगी होने के कारण अब तक आमजन की पहुंच से दूर थी। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को लखनऊ में न्यूमोकोकल वैक्सीन लांच की गई है। डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि मेरठ जिले में भी गुरुवार को राजेंद्र नगर स्थित सीएचसी से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा शिशुओं के लिए इस टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के इस अभियान में जिले में एक साल तक के एक लाख 421 शिशुओं का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। जिले में हर महीने साढ़े नौ हजार शिशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह टीका जल्द ही जिले के जिला अस्पताल और मेडिकल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी पर भी उपलब्ध होगा। वैक्सीन की पहली खुराक शिशु को डेढ़ माह में, दूसरी साढ़े तीन माह और तीसरी नौ महीने की उम्र में दी जाएगी। इसी के साथ बाल स्वास्थ्य पोषण माह में पांच साल तक के चार लाख से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in