एक लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक: सीएमओ

एक लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक: सीएमओ
एक लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक: सीएमओ

--10 अगस्त को शुरुआत, पांच सितंबर तक चलेगा पोषण माह चित्रकूट, 6 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस के सहयोग से बाल स्वास्थ्य पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। इसमें नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। इसकी शुरुआत 10 अगस्त को हो रही है। इसमें एक लाख से अधिक बच्चे कवर किए जाएंगे। यह बात संयुक्त नियोजन बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विनोद कुमार यादव ने कही। गुरुवार को सीएमओ ने कहा कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह का मकसद नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि, पांच साल तक के बच्चों की मृत्युदर में कमी लाना, रतौंधी, से बचाव, कुपोषण से बचाव व उपचार, टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों के साथ छूटे हुए का प्रतिरक्षण करना है। इसके साथ आयोडीनयुक्त नमक के प्रयोग से बच्चों में शारीरिक विकृतियों में कमी लाना है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 मुकेश पहाडी ने बताया कि बीएसपीएम माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से कई एक्टिविटीज की जाएंगी जिसमें नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। नियमित टीकाकरण के दौरान लक्षित बच्चों का टीकाकरण खसरे के प्रथम टीके 9 से 12 माह एवं द्वितीय टीके 26 से 24 माह के साथ विटामिन ए की प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक का अच्छादन किया जाएगा। इसके अलावा आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग के लिए समुदाय को जागरूक किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विटामिन ए एक घुलनशील विटामिन है। जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। यह सूक्ष्म पोशक तत्व कुपोषण से बचाता है। प्रदेश में लगभग 60 फीसद बच्चों में विटामिन ए की कमी होने का खतरा होता है, जो बच्चों में बीमारी और मृत्युदर की संभावनाओं को बढ़ाता है। विटामिन ए पिलाए जाने से सभी कारणों से मृत्यु में 23 प्रतिशत की कमी, खसरे के कारण होने वाली मृत्यु में 50 फीसद की कमी, अतिसार रोग के कारण होने वाली मौतों में 33 फीसद की कमी आएगी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डा0 धु्रव कुमार, एमओआईसी, बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएल गुप्ता, पीडी विश्वकर्मा , विनय कुमार, यूनीसेफ के मंडलीय समन्वयक हरेंद्र कुमार, यूनीसेफ के पवन कुमार मिश्रा, बीपीएम, एएनएम आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in