ऊर्जा राज्यमंत्री ने मीरजापुर को घोषित किया ‘बनाना हब’
ऊर्जा राज्यमंत्री ने मीरजापुर को घोषित किया ‘बनाना हब’

ऊर्जा राज्यमंत्री ने मीरजापुर को घोषित किया ‘बनाना हब’

महिला समूह के प्रशिक्षण एवं एलोवेरा, ड्रैगन फ्रूट वितरण का आयोजन मीरजापुर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। हलिया क्लस्टर के महिला समूह प्रशिक्षण एवं एलोवेरा, ड्रैगन फ्रूट वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को उद्यान नर्सरी विसुंदरपुर में किया गया। जहां ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने जनपद को ‘बनाना हब’ के रूप में घोषित किया। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की देखरेख में किसानों द्वारा अच्छी तकनीक से केले की खेती की जा रही है। जिस पर उद्यान विभाग की ओर से अनुदान भी दिया जा रहा है। उद्यान विभाग द्वारा सीधे किसानों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें तकनीकी खेती व कम खर्च में अधिक उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने केला की चर्चा करते हुये कहा कि कभी हम लोग केवल भुसावल को ही केला की पैदावार के लिए जानते थे परन्तु विगत एक साल के अन्दर ही जनपद में कई स्थानों पर वृहद रूप में केला की खेती जा रही है। मीरजापुर के बाजारों, प्रमुख चौराहों पर जनपद के उत्पादित केला बिक रहे हैं। केले की खेती को देखते हुए डीएम व सीडीओ के अथक प्रयासों से जनपद को केला हब के रूप में घोषित किया गया है। जिससे किसानों के केले को अच्छा बाजार मिल सके। मंत्री ने ड्रेगन फू्रट की खेती के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ड्रेगन फू्रट एक औषधीय गुणें से भरपूर फल है। इससे कई प्रकार के बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। ड्रेगन फ्रूट बाजारों में काफी महंगे बिक रहे रहे हैं। इस अवसर पर मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य, डीएम सुशील कुमार पटेल, सीडीओ अविनाश सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in