उस्ताद बिस्मिल्ला खां के आवास को भूपतियों के चंगुल से छुड़ाकर बनवाया जाए स्मारक : अखिलेश
उस्ताद बिस्मिल्ला खां के आवास को भूपतियों के चंगुल से छुड़ाकर बनवाया जाए स्मारक : अखिलेश

उस्ताद बिस्मिल्ला खां के आवास को भूपतियों के चंगुल से छुड़ाकर बनवाया जाए स्मारक : अखिलेश

लखनऊ, 19 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां के वाराणसी स्थित आवास को भूपतियों के चंगुल से निकालकर स्मारक के रूप में संरक्षित करने की मांग की है। बुधवार को अखिलेश यादव ने एक समाचार को ट्वीट करते हुए लिखा “भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ ने जहां पूजा की तरह रियाज़ किया उस स्थान को भूपतियों के हाथों में जाने से बचाकर, उसे सरकार द्वारा एक स्मारक के रूप में संरक्षित करना चाहिए।” यह बता दें कि वाराणसी के बेनियाबाग की भीखाशाह लेन स्थित उस्ताद का पैतृक मकान है। उनके घर को तोड़कर कमर्शियल अपार्टमेंट बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत जहां पर वे रियाज किया करते थे। उस भवन को भी तोड़ दिया गया। इसको लेकर वाराणसी के भी कुछ लोगों ने विरोध जताया था। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in