उप्र में बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा बकरीद का पर्व
उप्र में बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा बकरीद का पर्व

उप्र में बड़ी शिद्दत के साथ मनाया जा रहा बकरीद का पर्व

- शारीरिक दूरी का पालन कर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज - कोरोना वैश्विक महामारी से जल्द ही निजात दिलाने की मांगी दुआएं लखनऊ, 01 अगस्त(हि.स.) पूरे प्रदेश में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को बड़ी शिद्दत के साथ सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से इस त्योहार के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुर्बानी के पहले अपने घरों में नमाज अदा की। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विभिन्न जनपदों के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मुल्क की अमन शांति के लिए दुआएं मांगी राजधानी लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, आगरा सभी जिलों में अकीदतमंदों ने घरों में नमाज अदा की। इस दौरान अकीदतमंदों ने अपने मुल्क में अमन व तरक्की संग कोरोना वैश्विक महामारी से जल्द ही निजात दिलाने की दुआएं मांगी। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को बकरीद त्योहार की दिली मुबाकरबाद की बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीबों व जरूरतमंदों को कपड़े, पैसे आदि भेंट किए। बोले खालिद रशीद फरंगी इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकानाएं दी है। उन्होंने बताया कि सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया है। मात्र पांच लोगों के साथ नमाज अदा की गई। महली ने लोगों से अपील की है कि घरों में रहकर ईद उल अज़हा का पर्व मनाएं। घरों में नमाज़ अदा कर कुर्बानी करें और कुर्बानी वाली जगह को सैनिटाइज करें। शहर-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने भी सभी को घरों में नमाज पढ़ने और कुर्बानी के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की गुजारिश की थी। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सामूहिक नमाज पर रोक है। इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से प्रबंध किए गए हैं। मस्जिदों पर पुलिस फोर्स को तैनात है। वहीं जिला व पुलिस प्रशासन की अधिकारी भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और लोगों को कोरोना संक्रमण महामारी के प्रकोप से बचने की भी सलाह दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in