उप्र में 6,430 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 65.66 लाख लोग चिह्नित
उप्र में 6,430 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 65.66 लाख लोग चिह्नित

उप्र में 6,430 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 65.66 लाख लोग चिह्नित

लखनऊ, 27 जुलाई (हि.स.)। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव-गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि 1,028 थानान्तर्गत 6,430 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 11,21,248 मकानों के 65,66,761 लोगों को चिह्नित किया गया है। वाहन चेकिंग अभियान में 53.20 करोड़ शमन शुल्क वसूल उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गृह विभाग की धारा 188 के तहत 1,52,742 एफआईआर दर्ज करते हुये 3,22,277 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1,06,62,257 वाहनों की सघन चेकिंग में 65,319 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 53,20,12,282 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। कालाबाजारी-जमाखोरी पर 770 एफआईआर दर्ज कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1,032 लोगों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 770 एफआईआर दर्ज किये गये है। उन्होंने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,991 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है। 27 जुलाई को कुल 10 मामले, जिनमें ट्विटर के 10 मामले को संज्ञान में लिया गया है तथा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। 81,476 राजस्व ग्रामों में 1,23,445 कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान अपर मुख्य सचिव-गृह ने बताया कि प्रदेश में कल 26 जुलाई को विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत कुल 58,761 ग्राम पंचायत के 81,476 राजस्व ग्रामों में 1,23,445 कार्मिकों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि 26 एवं 27 जुलाई, 2020 को नगरीय क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 617 निकायों के 11,031 वार्डों में स्वच्छता का कार्य किया गया है। इसमें 25 जुलाई को 4027 एवं 26 जुलाई को 4,457 ट्रकों के माध्यम से ठोस अपशिष्ट को प्रोसेसिंग, डंपिंग स्थल तक ले जाया गया। 7,452 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव प्रदेश में 26 जुलाई को नगरीय क्षेत्र के 11,026 वार्डों में 94,218 कार्मिकों तथा 10,079 वाहनों के माध्यम से 24,016 स्थलों को कूड़ा मुक्त किया गया। इस दौरान 11895 मीट्रिक टन अपशिष्ट संग्रहित कर निस्तारित किया गया। इस अभियान के दौरान 6,756 वार्डों में फागिंग का कार्य एवं 7,452 वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in