उप्र में 18 बीएसए समेत 28 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
उप्र में 18 बीएसए समेत 28 शिक्षा अधिकारियों के तबादले

उप्र में 18 बीएसए समेत 28 शिक्षा अधिकारियों के तबादले

लखनऊ, 21 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार रात बेसिक शिक्षा विभाग के 18 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) समेत 28 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में नौ बीएसए को डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है। शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार महाराजगंज के बीएसए जगदीश शुक्ला बीएसए बस्ती बनाए गए हैं। सहायक उप शिक्षा निदेशक शिवानी को श्रावस्ती का नया बीएसए नियुक्त किया गया है। बलिया डायट में तैनात सूर्यभान को महोबा का बीएसए और मुरादाबाद डायट से श्रीमती चंदना राम इंकबाल को औरैया का बीएसए बनाया गया है। हापुड़ डायट से वीरपाल सिंह को बीएसए मथुरा, सोनभद्र डायट से अम्बरीश कुमार को आजमगढ़ बीएसए, रामपुर डायट से श्रीमती कल्पना सिंह को इटावा बीएसए, सहायक उप शिक्षा निदेशक मायाराम को मुजफ्फरनगर बीएसए, आगरा डायट से राघवेंद्र सिंह को बागपत बीएसए, विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान चंद्रकेश को पीलीभीत बीएसए, डायट फर्रुखाबाद से दीवान सिंह को बीएसए सुल्तानपुर, सहायक उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र सिंह को सिद्धार्थनगर बीएसए, डायट संतकबीर नगर से संतोष कुमार राय को बीएसए देवरिया और देवरिया डायट से ओम प्रकाश यादव को बीएसए महाराजगंज नियुक्त किया गया है। उधर, बस्ती के बीएसए अरुण कुमार प्रथम को वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, कानपुर देहात, देवरिया के बीएसए प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्रयागराज, महोबा के बीएसए महेश प्रताप सिंह को सहायक उप शिक्षा निदेशक लखनऊ, बीएसए बागपत राजीव रंजन मिश्र को डायट मुरादाबाद, बीएसए मीरजापुर वीरेंद्र कुमार सिंह को डायट बांदा, बीएसए इटावा अजय कुमार सिंह को डायट अम्बेडकर नगर, बीएसए सुल्तानपुर संतोष कुमार सक्सेना को डायट महोबा, बीएसए पीलीभीत देवेंद्र स्वरुप को डायट मीरजापुर, बीएसए मुजफ्फरनगर राम सागर पति त्रिपाठी को विधि अधिकारी लखनऊ और शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबंद्ध मनिराम सिंह को भी विधि अधिकारी लखनऊ बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा बीएसए मथुरा चंद्रशेखर को बीएसए अमरोहा, बीएसए अमरोहा गौतम प्रसाद को उसी पद पर मीरजापुर, बीएसए श्रावस्ती ओमकार राणा को बीएसए चित्रकूट और चित्रकूट के बीएसए प्रकाश सिंह को कौशांबी का नया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in