उप्र : ब्लाकों पर किसानों के साथ मनेगी अटल बिहारी वाजपेई जयंती
उप्र : ब्लाकों पर किसानों के साथ मनेगी अटल बिहारी वाजपेई जयंती

उप्र : ब्लाकों पर किसानों के साथ मनेगी अटल बिहारी वाजपेई जयंती

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी किसानों से होंगे रूबरू गोरखपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने का फैसला किया। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रमुख सचिव (कृषि) देवेश चतुर्वेदी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। इस दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खातों में पीएम किसान योजना का धन भी हस्तांतरित किया जाएगा। प्रमुख सचिव (कृषि) देवेश चतुर्वेदी के वीडियो कांफ्रेंसिंग से गोरखपुर एनआईसी हॉल में अधिकारी भी जुड़े रहे। सीडीओ इंद्रजीत सिंह, उप कृषि निर्देशक संजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, संजय यादव सहित तमाम अन्य अधिकारियों से रूबरू प्रमुख सचिव (कृषि) ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जनपद के सभी ब्लॉकों पर किसानों के साथ मौजूद रहें। इस दौरान होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से रूबरू होंगे और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती मनाएंगे। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी करें। सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर किसानों को आमंत्रित करें। उन्हें आदर दें और उनकी उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाएं। किसानों के खातों में इसी दिन जायेगा पीएम किसान योजना का धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस दिन ही पीएम किसान योजना के तहत लगभग नौ करोड़ किसानों के खाते में करीब 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में 12 से 01 बजे के बीच किसानों से चर्चा करेंगे। बातचीत के दौरान किसानों के न सिर्फ कुशल क्षेम पूछेंगे बल्कि उनसे व्यक्तिगत समस्याओं के बावत भी बात कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आमोद/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in