उप्र: जनवरी से अब तक कुल 139 अभियुक्‍तों के विरुद्ध लगायी गयी रासुका
उप्र: जनवरी से अब तक कुल 139 अभियुक्‍तों के विरुद्ध लगायी गयी रासुका

उप्र: जनवरी से अब तक कुल 139 अभियुक्‍तों के विरुद्ध लगायी गयी रासुका

लखनऊ, 19 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे अपराध जिनसे लोक व्यवस्था प्रभावित हो उनमें दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने के निर्देश दिये हैं, ताकि अपराधियों में भय एवं जनता में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ हो सके। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध जघन्य अपराध, गोकशी की घटनाओं, मादक पदार्थो के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों, गम्भीर अपराधों एवं अन्य सनसनी खेज अपराधों से जुड़े अभियुक्तों को चिह्नित कर उनके खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अलावा रासुका भी लगाई गई है। शासन स्तर से सभी जिलाधिकारियों एवं जिले के पुलिस कप्तानों को इस बात के कड़े निर्देश दिये गये हैं कि रासुका के लिए पात्र कोई भी अपराधी बचने न पाये। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए प्रदेश में इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल 139 अभियुक्तों के विरुद्ध रासुका लगाया गया है। इनमें से गोकशी के अंतर्गत 76 अभियुक्तों, बालिकाओं के विरुद्ध अपराध में 06 अभियुक्तों, गंभीर अपराध में 37 अभियुक्तों व अन्य अपराधों में 20 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in