उप्र: कोरोना वैक्सीन को लेकर मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग पूर्ण, बुधवार से जिलों में प्रशिक्षण होगा शुरू
उप्र: कोरोना वैक्सीन को लेकर मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग पूर्ण, बुधवार से जिलों में प्रशिक्षण होगा शुरू

उप्र: कोरोना वैक्सीन को लेकर मास्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग पूर्ण, बुधवार से जिलों में प्रशिक्षण होगा शुरू

-प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 18,382 लखनऊ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 18,382 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना वैक्सीन आने पर उसके लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने का काम किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि वैक्सीनेशन के लिए मेडिकल स्टाफ की जो ट्रेनिंग होनी है उसके प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। जो मास्टर ट्रेनर्स जनपदों में ट्रेनिंग देंगे, उनकी ट्रेनिंग का कार्य मंगलवार को पूर्ण हो गया है। अब जनपदों में बुधवार से यह प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने मंगलवार को बताया कि इस समय कोविड-19 की रिकवरी दर 95.38 प्रतिशत चल रही है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,48,662 सैम्पल की जांच की गयी। राज्य के जनपदों से विभिन्न प्रयोशालाओं को कल आरटीपीसीआर जांच के लिए 64,694 सैम्पल भेजे गए। वहीं अब तक कुल 2,16,87,063 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि इस समय 8,132 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक कुल 3,29,001 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना। इनमें से 3,20,869 लोगों के इलाज का समय पूरा होने पर उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है। वहीं इस समय निजी चिकित्सालयों में 1,883 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,41,579 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के बाद 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक कुल 8,103 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना को लेकर मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत चल रही है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,73,881 क्षेत्रों में 4,86,494 टीम दिवस के माध्यम से 3,04,05,699 घरों के 14,82,17,329 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल का लोग पहले से ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 4,376 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,72,554 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया है। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। जहां वैक्सीनेशन होगा, उसके लिए जो भी आवश्यक उपकरण चाहिए और कक्ष आदि की मरम्मत व अन्य कार्य समय से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इस बात के लिए पूरी तरह तैयार हैं कि जब भी वैक्सीन आती है,भारत सरकार जैसी प्राथमिकता तय करेगी उसको लोगों को लगाएंगे। लेकिन, जब तक वैक्सीन नहीं आई है या जब तक आपको स्वयं वैक्सीन नहीं मिल जाती है, तब तक सुरक्षा बरतें। क्योंकि वैक्सीन आने के बाद भी उसे लगने में भी समय लगेगा। तब तक बचाव करना ही सबसे अच्छा इलाज है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in