उप्र के मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, कम्प्यूटर ऑपरेटर में संक्रमण की पुष्टि
उप्र के मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, कम्प्यूटर ऑपरेटर में संक्रमण की पुष्टि

उप्र के मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचा कोरोना, कम्प्यूटर ऑपरेटर में संक्रमण की पुष्टि

लखनऊ, 30 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय में भी दस्तक दे दी है। मुख्य सचिव आरके तिवारी के कम्प्यूटर ऑपरेटर में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य सचिव के डेटा एंट्री ऑपरेटर को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था। डेटा एंट्री ऑपरेटर के संक्रमित होने के बाद उसके इलाके को सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के लोग उसके सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है। गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को राजधानी में 15 नए मामले प्रकाश में आए हैं। अब तक राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1017 हो गई है। इस बीच कोरोना से संक्रमित हेड कांस्टेबल समेत की दो लोगों की मौत भी हो गई। लखनऊ में कोरोना से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in