उपचुनाव : मंत्री कमलरानी वरुण की विरासत संभालेंगे उपेन्द्र पासवान
उपचुनाव : मंत्री कमलरानी वरुण की विरासत संभालेंगे उपेन्द्र पासवान

उपचुनाव : मंत्री कमलरानी वरुण की विरासत संभालेंगे उपेन्द्र पासवान

- भाजपा उम्मीदवार की लगातार बढ़त बरकरार, जीत तय - चौथे नंबर जाती दिख रही है सपा, दूसरे नंबर पर बरकरार है बसपा कानपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव की मतगणना में जहां पोस्टल बैलेट में भाजपा आगे थी तो वहीं ईवीएम की शुरुआती मतगणना में झटका लगा। इसके बाद दूसरे चरण से भाजपा ने ऐसी बढ़त बनायी कि पीछे हटने का नाम ही नहीं ले रही है। मतगणना के 28वें राउंड तक भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र पासवान बराबर बढ़त बनाये हुए हैं। ऐसे में संभावना है कि यहां पर एक बार फिर कमल खिलता दिख रहा है और भाजपा उम्मीदवार मंत्री रही कमल रानी वरुण की विरासत संभालेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी वरुण के निधन से खाली हुई घाटमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को शुरु हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरु हुई जिसमें भाजपा ने बढ़त बनायी। इसके बाद जैसे ही ईवीएम की मतगणना शुरु हुई तो पहली बढ़त बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप संखवार ने बनायी। वहीं दूसरे चरण में भाजपा उम्मीदवार उपेन्द्र पासवान ने बढ़त बना ली और यह बढ़त बराबर बरकरार है। समाचार लिखे जाने तक 28 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा उम्मीदवार ने बसपा उम्मीदवार से 19964 मतों से बढ़त बनाये हुए है। भाजपा उम्मीदवार को 49687 मत, बसपा उम्मीदवार को 29723 मत, कांग्रेस उम्मीदवार डा. कृपाशंकर संखवार को 27316 मत और सपा के इन्द्रजीत कोरी को 18584 मत मिले हैं। कुल मिलाकर मतगणना के आ रहे रुझान से भाजपा उम्मीदवार जीत की ओर बढ़ रहे हैं और उपेन्द्र पासवान ने जीत की विक्ट्री दिखाकर कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in