उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने विश्वेश्वरैया द्वार व मल्टीलेवल पार्किंग का किया शिलान्यास
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने विश्वेश्वरैया द्वार व मल्टीलेवल पार्किंग का किया शिलान्यास

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने विश्वेश्वरैया द्वार व मल्टीलेवल पार्किंग का किया शिलान्यास

-उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियन्ताओं और कर्मचारियों को किया सम्मानित -लोक निर्माण विभाग की मैगजीन तथा इंजीनियर्स एसोसिएशन के न्यूज लेटर का किया विमोचन -अभियन्तागण भारत रत्न विश्वेश्वरैया के जीवन से लें प्रेरणा: केशव मौर्य लखनऊ, 15 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अभियन्ताओं का आह्वान किया है कि वे भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन से सीख व प्रेरणा लेकर देश व प्रदेश के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अभियन्तागण, विश्वेश्वरैया, श्रीधरन और भाभा जैसे इंजीनियरों व वैज्ञानिकों की परम्परा के वाहक हैं। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य मंगलवार को यहां लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित विश्वेश्वरैया हाॅल में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर आयोजित अभियन्ता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। अभियन्ताओं का उत्साहवर्धन व उनमें एक नई उर्जा का संचार करते हुये उन्होंने कहा कि आज के अभियंतागण विश्वेश्वरैया की परम्पराओं को जीवन्त रखते हुये निर्माण और विकास कार्यों के जरिये देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करें। पूर्व में श्री मौर्य ने विश्वेश्वरैया के नाम से एक करोड़ नौ लाख की लागत से बनने वाले विश्वेश्वरैया भव्य द्वार तथा लगभग 19 करोड़ की लागत से बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य उप्र राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय पत्रिका तथा उसके ई-संस्करण का एवं उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन की पत्रिका ‘‘न्यूज लेटर‘‘ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अभियन्ताओं व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र के लिये चयनित 100 लोगों की सूची में से प्रतीक स्वरूप एक चौथाई लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा शेष लोगों को प्रशस्ति पत्र उन्हे भेजने के निर्देश दिये। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में अयोध्या व वाराणसी के चीफ इंजीनियर राकेश राजवंशी, निर्माण निगम के एमडी सत्यप्रकाश सिंघल, मुख्य अभियन्ता अशोक अग्रवाल, अधीक्षण अभियन्ताओं में जितेन्द्र कुमार बांगा, अशोक कनौजिया, इरफान अहमद, राकेश सिंह अधिशासी अभियन्ताओं में संदीप सक्सेना, बच्चू लाल सिंह, पियूष द्विवेदी, सहायक अभियन्ताओं में राजीव कुमार राय अवर अभियन्ताओं में पंकज मौर्या, आरके ओझा के आलावा कर्मचारियों में श्रीमती नीमा पन्त, रेखा केसरवानी, सर्वेश कुमार, आशीष श्रीवास्तव, जीवानन्द, नवीन त्रिपाठी, संजय चैरसिया, निर्मल मिश्रा, ललित सहवाल, विपिन सिंह, अतुल मौर्या व तुलसी राम हैं, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम से विभिन्न जिलों के अभियन्तागण भी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि सड़कें विकास का आधार हैं, विकास के प्रथम चरण में रोड कनेक्टिविटी होना बहुत महत्वर्पूण है और इस दिशा में वर्तमान सरकार द्वारा बहुत ही उत्साहजनक परिणाम दिये गये हैं। श्री मौर्य ने कहा डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का जो विजन देकर गये हैं, उस विजन और सोच के अनुरूप हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा शुरू की गयी डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना, जय हिन्द वीर पथ योजना, मेजर ध्यानचन्द विजय पथ योजना की चर्चा करते हुये कहा कि विभाग द्वारा जहां सड़कें बनायी जा रहीं हैं। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों का सम्मान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा अभियन्ता और अधिकारी सड़कों के क्षेत्र में अच्छे कार्य करके नये कीर्तिमान स्थापित करें। इस सम्बन्ध में उनके हर सकारात्मक सुझाव का स्वागत होगा और उप्र सरकार उनके सकारात्मक व सार्थक सुझावों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेगी। उन्होंने देश व प्रदेश के सभी कार्यरत व सेवानिवृत्त अभियन्ताओं को शिल्पकार की संज्ञा देते हुये ‘अभियन्ता दिवस’ की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन दर्शन पर आधारित एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने कहा कि विश्वेश्वरैया ने सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान किया था। समारोह को सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार व समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह, प्रमुख अभियन्ता एके जैन ने भी सम्बोधित किया। संचालन इंजीनियर जितेन्द्र कुमार बांगा ने किया। कार्यक्रम में एमडी सेतु निगम अरविन्द श्रीवास्तव, एमडी राजकीय निर्माण निगम सत्यप्रकाश सिंघल, अजय गंगवार, आशीष यादव उप्र इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह निरंजन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in