उन्नाव : शांति और सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील
उन्नाव : शांति और सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील

उन्नाव : शांति और सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील

उन्नाव,23 जुलाई (हि.स)। शहर कोतवाली परिसर में गुरुवार की शाम एएसपी विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। एएसपी ने बकरीद, रक्षाबंधन त्योहार को शांति व सद्भाव तथा पूर्णबंदी के नियमों के पालन के अनुसार मनाने की अपील की है। सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने कहा कि किसी भी धर्म का कोई भी पर्व धार्मिक मान्यताओं के साथ शांति, सद्भाव एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। सीओ सिटी यादुवेन्द ने बताया ईद उल-अजहा के नमाज के वक्त सुरक्षा को लेकर क्षेत्र के सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी। असामाजिक तत्व व हुड़दंग मचाने वाले पर पुलिस की नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचे। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो इसकी सुचना पुलिस को दें। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी व शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र समेत कोतवाली के पुलिसकर्मी व विभिन्न समुदाय के लोग मौजद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in