उन्नाव जिले में 32 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव
उन्नाव जिले में 32 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

उन्नाव जिले में 32 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव

- संक्रमितों में बांगरमऊ क्षेत्र के 14 मरीज शामिल उन्नाव,16 जुलाई (हि.स)। जिले में कोराना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है। गुरूवार को 32 लोगो की रिपोर्ट संक्रमित आने के बाद जिले में दहशत का महौल है। 32 संक्रमितों में बांगरमऊ क्षेत्र के 14 मरीज शामिल हैं। जिनमें चार लोग एक ही परिवार के हैं। बांगरमऊ कस्बा निवासी मुकरियाना निवासी युवक, उसकी पत्नी, बेटी व पिता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मुकरियाना निवासी एक अन्य महिला व उसकी सात साल की बेटी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बांगरमऊ के ही कांटा गुलजारपुर में कोरोना संक्रमित पाए गए युवक की पत्नी, बेटा व बेटी समेत एक अन्य युवक की जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई। बांगरमऊ के भटपुरी में युवक, पंजाबीटोला निवासी युवक व गोपालगंज में 24 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाए गए है। बांगरमऊ कोतवाली में तैनात सिपाही, अचलगंज के बेथर निवासी युवक, सुमेरपुर के पाटन निवासी 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उधर, शहर काशीराम कालोनी में हुई पूल सैंपलिंग में किशोर, युवक, तीस वर्षीय महिला के अलावा एक वृद्ध महिला व दो युवक कोरोना से संक्रमित मिले हैं। उधर, एक दैनिक समाचार पत्र का कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है। बुधवार को साथी के संक्रमित मिलने के बाद कर्मी ने जिला अस्पताल में ट्रू नाट मशीन से जांच करवाई थी। वहीं पाटन में कोरोना संक्रमित पाए गए युवक का एक साल का बेटा, शहर के केसरगंज मोहल्ला निवासी चालीस वर्षीय महिला, रामनगर मोहल्ला निवासी दंपति, उनका बेटा व एक किशोर, कंजी मोहल्ला निवासी चालीस वर्षीय महिला, अचलगंज के पड़री निवासी चालीस वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि असोहा ब्लाक क्षेत्र के चिलौली गांव निवासी गर्भवती महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई। सीएमओ डा. कैप्टन आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की पहचान की जा रही है। संक्रमितों को एंबुलेंस से एलवन हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। हाॅटस्पाॅट एरिया का अधिकारियों ने किया निरीक्षण गुरूवार को डीएम रवीन्द्र कुमार द्वारा बड़ाचैराहा व दही चैकी स्थित हाॅटस्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने माइक व लाॅउडस्पीकर की सहायता से समस्त जनमानसों से अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुए कहा कि कृपया अपने-अपने घरों में ही रहें। उन्होेंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलें, अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट चदंन पटेल, सीओ सिटी यादवेन्द्र, शहर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र आदि लोग मौजूद रहे। जागरूकता अभियान बेअसर, खूब फैल रहा संक्रमण कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जबकि जिला प्रशासन की ओर लगातार वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद कुछ लोगों को छोड़ ज्यादातर लोग भय ग्रस्त नहीं है। अफसोस जनक यह कि मंदिर, मस्जिद में ताले लटक रहें है और बाजारों, बैंकों मधुशालाओं में भीड़ उमड़ रही है। बेलगाम व्यवस्था यह बताने को काफी है कि नियंत्रण कर पाना आसान नहीं है। अनलाक-टू में बाजार, बैंक, शराब की दुकानें, परिवहन सहित सभी व्यवस्थाएं यह कहते हुए बहाल की गईं हैं कि जन सामान्य को सामाजिक दूरी का सख्ती का पालन कराया जाएगा। जो वर्तमान समय में नहीं हो रहा है, अगर कहा जाए कि सामाजिक दूरी का पालन कराने में प्रसाशन फेल है तो यह झूठ भी नहीं है। बैंक, बाजार, बस अड्डो पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। गुरूवार को मंगतखेड़ा, चमियानी, मौरावां की बाजार में जिस तरह सोशल डिस्टेसिंग की धज्ज्यिां उड़ाई जा रही है, उससे यह साफ है कि संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in