उन्नाव जनपद में मिले 25 कोरोना से संक्रमित
उन्नाव जनपद में मिले 25 कोरोना से संक्रमित

उन्नाव जनपद में मिले 25 कोरोना से संक्रमित

- शनिवार को शहर के कब्बाखेड़ा के रहने वाले एक परिवार के 13 लोगो की रिपोर्ट आई पॉजिटिव उन्नाव,11 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को शहर के कब्बाखेड़ा मोहल्ले के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद परिवार के 13 अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव के बाद हडकंप मच गया है। इसके अलावा कोरोना के 12 और नए मामले सामने आए। जिससे संख्या बढ़कर पच्चीस हो गई है। उधर, सभी को एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर के कब्बा खेड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने एक सप्ताह पूर्व ट्रू नाट मशीन से कोरोना जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिजनों का सैंपल लिया गया था। जिसमें 13 और लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में प्रॉपर्टी डीलर के बड़े भाई, उनकी पत्नी, बच्चे, बहन व बहन के बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा सुमेरपुर के पाटन में एक महिला व पुरुष को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। मियागंज निवासी 22 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित के संपर्क में आने पर युवक का सैंपल लिया गया था। इसके अलावा गंगाघाट के प्रेम नगर में एक महिला और एक किशोर को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। सफीपुर के मोहिद्दीनपुर निवासी दंपति व उनके सात साल के बच्चे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं अचलगंज के बेथर निवासी 21 वर्षीय युवक, मौरावां के आमलिहाखेड़ा व गदनखेड़ा चैकी में तैनात दो सिपाहियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सभी को एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण कुमार दीक्षित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in