उत्तरेटिया-रायबरेली रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य शुरू, बदले मार्ग से चलेंगी 06 स्पेशल ट्रेनें
उत्तरेटिया-रायबरेली रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य शुरू, बदले मार्ग से चलेंगी 06 स्पेशल ट्रेनें

उत्तरेटिया-रायबरेली रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य शुरू, बदले मार्ग से चलेंगी 06 स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने उतरेटिया-रायबरेली-वाराणसी रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया है। इसलिए 05 से 10 नवम्बर तक धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस सहित 06 स्पेशल ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, रायबरेली-उत्तरेटिया- वाराणसी रेल खंड पर दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हो गया है। इसलिए 06 स्पेशल ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इनमें धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03307) 05 से 10 नवम्बर तक रायबरेली की जगह वाराणसी-फैजाबाद होकर लखनऊ आएगी। वहीं फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (03308) 05 से 10 नवम्बर तक लखनऊ से रायबरेली रूट पर नहीं जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन बाराबंकी-फैजाबाद होकर वाराणसी की ओर जाएगी। पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02875) 07 से 09 नवम्बर तक वाराणसी से सुल्तानपुर होकर लखनऊ आएगी। आनंद विहार- पुरी नीलांचल स्पेशल ट्रेन (02876) 06 से 10 नवम्बर तक सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी जाएगी। इसके अलावा पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (02355) 07 और 11 नवम्बर को और जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन (02356) 05 और 09 नवम्बर को फैजाबाद के रास्ते चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in