उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों का डाटा व सत्यापन जारी
उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों का डाटा व सत्यापन जारी

उच्च शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों का डाटा व सत्यापन जारी

- शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्पूर्ण विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड झांसी, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों से लेकर महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों तक शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्पूर्ण विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। अब दबाते ही शिक्षक की कुन्डली खुलकर बाहर आ जायेगी। प्रदेश के राजकीय और सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का का विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है, ताकि सभी शिक्षकों कर्मचारियों का डाटा बैंक तैयार किया जा सके। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की तैनाती में डुप्लीकेसी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस बाबत उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज डॉ वंदना शर्मा द्वारा दिए गए आदेश पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी डॉक्टर संध्या रानी ने चित्रकूट-झांसी मंडल के महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत प्राचार्यो ने शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के विवरण फार्म कर्मियों भरवाए गए। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती को लेकर बड़े स्तर पर गड़बड़ियां सामने आने के बाद शासन ने उच्च शिक्षा संस्थानों में भी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की तैनाती तथा शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच कराई जा रही है। इसलिए मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का विवरण अपलोड होने से शासन एवं निदेशालय के पास पूरा डाटा बैंक होगा। इससे कभी भी ऑनलाइन शिक्षकों एवं कर्मियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। वहीं शिक्षकों के विवरण एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो रहा है। जिससे कोई गड़बड़ी की आशंका न रहे। झांसी-चित्रकूट मंडल के सातों जिलों में स्थापित राजकीय एवं सहायता प्राप्त महाविद्यालय के शिक्षकों का सत्यापन कार्य प्रगति पर है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बनारस डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा ने फोन पर हुई वार्ता में जानकारी दी है कि क्षेत्र के 10 जनपदों में स्थापित विश्वविद्यालय, 29 राजकीय महाविद्यालय तथा 59 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षको का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा सभी से मानव सम्पदा पार्टल पर विवरण अपलोड कराने के लिए फार्म भराये जा चुके है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in