ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 40 दिन का राष्ट्रीय आंदोलन करेगा कैट
ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 40 दिन का राष्ट्रीय आंदोलन करेगा कैट

ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 40 दिन का राष्ट्रीय आंदोलन करेगा कैट

नोएडा, 19 नवम्बर (हि.स.)। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत में ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी के विरोध में 20 नवम्बर से राष्ट्रीय आंदोलन का ऐलान किया है। यह आंदोलन 40 दिन तक चलेगा। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतियों ने बताया कि ई-काॅमर्स कंपनियों द्वारा मनमानी व्यावसायिक प्रथाओं और एफडीआई नीति के लगातार उल्लंघन के खिलाफ यह आंदोलन 20 नवंबर से 31 दिसंबर तक देश भर में चलेगा। कैट के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के संयोजक सुशील जैन ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य ई-कॉमर्स कंपनियों को बेनकाब करना है, जो कानून की किसी भी तरह से नहीं मानती है। ई-कॉमर्स कम्पनियां लगातार सरकार की नीतियों एवं नियमो की धज्जियां उड़ा रही हैं। बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां मूल्य निर्धारण, बड़ी छूट, माल को नियंत्रित करने और अपने संबंधित पोर्टलों पर ब्रांड के स्वामित्व वाली कंपनियों के साथ अवैध सांठगांठ कर के बेचते है। जिस से देश के छोटे व्यवसायी बर्बाद हो रहे हैं। ये पोर्टल्स आरबीआई के नियमों के खिलाफ कैशलैस और डिस्काउंट सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हम ऐसे बैंकों को भी नहीं छोड़ेंगे। उन्हें इन पोर्टलों के साथ अवैध गठबंधन में प्रवेश करने के परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स कम्पनियां अनधिकृत तरीके से ऑनलाइन डाटा भी हासिल कर लेती है। ये कंपनियां ईस्ट इंडिया कंपनी का दूसरा संस्करण हैं। जो भारतीय खुदरा बाजार पर कब्जा और नियंत्रण करके देश को आर्थिक गुलामी की ओर ले जाना चाहती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in