इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव  के मतदान 01 दिसंबर को, डीएम ने की समीक्षा
इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के मतदान 01 दिसंबर को, डीएम ने की समीक्षा

इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के मतदान 01 दिसंबर को, डीएम ने की समीक्षा

-निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी, सीडीओ प्रभारी अधिकारी कार्मिक बने हमीरपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को यहां जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने समीक्षा बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये अधिकारियों को प्रभार दिये है। मतदान 1 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न होंगे। कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित समीक्षा में जिलाधिकारी ने स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद यहां नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 नवम्बर 2020 तय की गयी है। नामांकन पत्रों की जांच 13 नवम्बर को होगी, वहीं नामांकन पत्र वापसी के लिये 17 नवम्बर की तिथि तय की गयी है। मतदान 1 दिसम्बर 2020 को कराये जायेंगे। 7 दिसम्बर 2020 से पूर्व निर्वाचन सम्बन्धी कार्य सम्पन्न हो जायेंगे। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन एवं मतगणना के कार्य झांसी में संपन्न होंगे। जनपद हमीरपुर में इस हेतु कुल 15 बूथ बनाए गए हैं जिसमें से तहसील भवन हमीरपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय एवं नगर पंचायत भवन कुरारा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय सुमेरपुर, तहसील भवन मीटिंग हॉल मौदहा एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालय मौदहा, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुस्करा, तहसील भवन राठ क्षेत्र पंचायत कार्यालय राठ, नगर पंचायत कार्यालय एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालय गोहांड, नगर पंचायत कार्यालय एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालय सरीला आदि शामिल हैं। जनपद में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के कुल 6457 मतदाता पंजीकृत है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधी जो प्रभार दिए गए हैं उनका अच्छे ढंग से निर्वहन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि समय से सभी अधिकारियों द्वारा वाहनों का विवरण दे दिया जाए। स्टेशनरी व्यवस्था के लिए तत्काल चेक लिस्ट बना ली जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत ऐसे कोई भी कार्य नहीं किए जाएंगे जिससे स्नातक निर्वाचन कार्य किसी भी रूप में प्रभावित हों। मतदान के समय बूथों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा तथा बचाव के दृष्टिगत सभी जरूरी सुविधाएं थर्मल स्कैनर, सेनीटाइजर आदि की व्यवस्था रखनी होगी। सभी बूथों पर एक अतिरिक्त व अलग कमरे की व्यवस्था की जाएगी। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक क्षेत्र के चुनाव में मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य को प्रभारी अधिकारी कार्मिक, जिला पूर्ति अधिकारी को प्रभारी अधिकारी यातायात, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी,अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रभारी अधिकारी मतपेटी व्यवस्था, सभी उप जिलाधिकारियों को प्रभारी अधिकारी मतदाता सूची एवं रूट चार्ट की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर संजीव शाक्य को प्रभारी अधिकारी मतपत्र, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को प्रभारी अधिकारी शिकायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी को कंट्रोल रूम, वरिष्ठ कोषाधिकारी को व्यय लेख, अपर जिला अधिकारी को प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता,अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित व्यास को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, खनिज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक,डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार चौरसिया एवं अपर जिला सूचना अधिकारी रूपेश कुमार को प्रभारी अधिकारी मीडिया सेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, सभी उप जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in