इन्सपायर योजना के अंतर्गत छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
इन्सपायर योजना के अंतर्गत छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

इन्सपायर योजना के अंतर्गत छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

प्रयागराज, 30 सितम्बर (हि.स.)। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा ‘इन्सपायर’ योजना के अंतर्गत इण्टरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग से उत्तीर्ण वर्ष 2020 में न्यूनतम 390 यानि 78 प्रतिशत अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उप्र प्रयागराज के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने बुधवार को बताया कि इस योजना के अंतर्गत बेसिक एवं नेचुरल साइंस कोर्स जैसे-गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान अथवा वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इन्टीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा विज्ञान वर्ग से 2020 में उत्तीर्ण छात्रों को स्कॉलरशिप दिये जाने का प्राविधान किया गया है। इसके लिए संस्था की वेबसाइट ‘इन्सपायर.डीएसटी.जीओवी.इन’ एवं ‘इन्सपायर.जीओवी.इन’ पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले कागजात माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’ से अपना अनुक्रमांक डालकर डाउनलोड कर लें। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in