इग्नू के पाठ्यक्रम से कौशल का संवर्धन
इग्नू के पाठ्यक्रम से कौशल का संवर्धन

इग्नू के पाठ्यक्रम से कौशल का संवर्धन

अयोध्या, 08 अगस्त (हि.स.)। इग्नू द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके माध्यम से हर कोई अपने कौशल का संवर्धन कर सकता है। इस आपदा में यह केन्द्र हरसंभव विद्यार्थियों की मदद कर रहा है। यह बातें इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ की निदेशक डॉ.मनोरमा सिंह ने शनिवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ एवं इग्नू अध्ययन केंद्र अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के सहयोग से 63 सीआरपीएफ बटालियन अयोध्या के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू, लखनऊ के डॉ.कीर्ति विक्रम सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने सीआरपीएफ कर्मियों को आपदा प्रबंधन, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ह्यूमन राइट्स एवं साइबर क्राइम, प्राथमिक चिकित्सा आदि प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। सीआरपीएफ को इग्नू से मिलेगी हरसम्भव सहायता इग्नू अध्ययन केंद्र अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने 63-बटालियन सीआरपीएफ, अयोध्या के कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह विशेन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगर सीआरपीएफ का कोई भी अधिकारी या जवान इग्नू के कार्यक्रमों में अपना नामांकन कराता है तो अध्ययन केंद्र द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in