इंटरलाकिंग की जगह लगी ईंट देख भड़के डीएम
इंटरलाकिंग की जगह लगी ईंट देख भड़के डीएम

इंटरलाकिंग की जगह लगी ईंट देख भड़के डीएम

जौनपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। डीएम डीके सिंह ने गुरुवार को गांवों में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क और तालाब सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। जहां एक गांव में इंटरलाकिंग की जगह ईंट लगी देख वे भड़क गये। उन्होंने बीडीओ को ईंट उखड़वाकर इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया। डीएम गुरुवार दोपहर बाद अचानक खुटहन ब्लॉक मुख्यालय पहुंचें और बिना रुके सीधा चक बेसहूदासमाफी गाँव पहुंचे। जहां लाखों की लागत से निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। कराये जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर कर ग्राम प्रधान अजीत यादव को एक पखवाड़ा के भीतर काम पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को 20 लाख और बजट बढ़ाने को कहा। इसके बाद वे बनुआडीह तालाब देखने पहुंचे, जहां राजमार्ग और तालाब के बीच अवशेष भूभाग में लगी ईंट देख वे भड़क गए। उन्होंने तत्काल ईंट की जगह इंटरलाकिंग कराने का निर्देश दिया। अवशेष भाग में मखमली घास, सामुदायिक शौचालय तथा चारों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा। इसके बाद उनका काफिला लोनिया पट्टी गांव पहुंचा, वहां भी मखमली घास, शौचालय और लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी काम हर हाल में 15 दिन के अंदर पूरा करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा, बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, एडीओ कोआपरेटिव दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in