आयुष्मान कार्ड बनाने को 14 गांवों में चलेगा अभियान

आयुष्मान कार्ड बनाने को 14 गांवों में चलेगा अभियान
आयुष्मान कार्ड बनाने को 14 गांवों में चलेगा अभियान

जालौन, 30 अक्टूबर(हि.स.)। जनपद के पांच ब्लॉक के 14 गाँवों में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक नवम्बर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह ऐसे गाँव हैं जहां योजना की शुरुआत से अब तक एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं। शासन द्वारा ऐसे गाँवों में विशेष अभियान चलाकर कार्ड बनने के बारे में निर्देशित किया गया है। योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) डॉ आशीष कुमार झा ने बताया कि चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद के पांच ब्लॉक डकोर, महेवा, जालौन, कोंच, नदीगांव के 14 गाँवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि सभी बचे हुए लाभार्थियो के गोल्डन कार्ड बनाये जा सकें। यह गाँव हैं, डकोर ब्लॉक के बांधा, किशोरा, लहरिया रूरल, सिंधौली , महेवा ब्लॉक के हरखुपुर, हिम्मतपुर दिवारा, घसियरेपुर, कोंच ब्लॉक के बमरा, जालौन ब्लॉक के जालौन खास, लहर जालौन व नदीगांव ब्लॉक के डंग सजेरा, खिल्ली कोच, महलगावँ, शाहपुरा आदि। डॉ आशीष ने बताया कि जनपद के कुल 1151 गाँव में से 914 गाँव में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवार योजना से आच्छादित हैं। इनमें से 900 गाँव में कम से कम एक लाभार्थी परिवार का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। शेष 14 गाँव में इस विशेष गोल्डन कार्ड शिविर के माध्यम से कार्ड बना दिया जाएगा। योजना में जनपद के कुल 105042 परिवार सम्मिलित हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना की सभी सुविधाएं लेने के लिए पात्र माना गया है। इसमे 103682 लाभार्थी परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में व 1360 परिवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में सम्मिलित हैं। योजना की शुरुआत से अब तक 87598 लाभर्थियों का गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है। 5751 लाभार्थियों ने निःशुल्क उपचार की सुविधा जनपद के 14 पंजीकृत चिकित्सालयों के साथ साथ प्रदेश व देश के विभिन्न पंजीकृत चिकित्सालयो में प्राप्त किया है। इस विशेष अभियान में कोविड-19 के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा, जिसमे सभी लाभार्थियों को सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ - साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in