आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर कानून व्यवस्था को करें दुरुस्त : एडीजी
आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर कानून व्यवस्था को करें दुरुस्त : एडीजी

आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर कानून व्यवस्था को करें दुरुस्त : एडीजी

- न्यायालय में समय से दाखिल करें चार्जशीट कानपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार अपराध को रोकने के लिए लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है। इसको अमल में लाने के लिए जोन के सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि आपराधिक घटनाओं के खुलासे में देरी न करें। समय से घटनाओं का खुलासा होने पर कानून व्यवस्था भी दुरुस्त होगी। यह बातें गुरुवार को एडीजी जय नारायण सिंह ने आलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में जोन के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। थाना प्रभारियों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों के लिए क्षेत्राधिकारी से लेकर एसपी स्तर के अधिकारी उन पर नजर रखें। आलाधिकारी पूरी इमानदारी से कोशिश करें कि थानों में लंबित प्रारम्भिक जांचों में देरी न होने पाये। विभागीय कार्यवाही को समय से सुनिश्चित कराया जाये, ताकि निचले स्तर पर कार्य सुचितापूर्ण हो सके। न्यायालय में समय से चार्जशीट दाखिल हो और स्थानांतरणधीन कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त किया जाये। आपराधिक घटनाओं के बढ़ते आंकड़े व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए यह जरुरी है कि समय से घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजने में तत्परता दिखायें। उन्होंने कहा कि जोन में हर हाल में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहना चाहिये। इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल, जोनल कार्यालय की स्टॉफ ऑफीसर रत्ना पाण्डेय और जनपदों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहें। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in