आत्मदाह की धमकी पर अवैध निर्माण को कप्तान ने रोका
आत्मदाह की धमकी पर अवैध निर्माण को कप्तान ने रोका

आत्मदाह की धमकी पर अवैध निर्माण को कप्तान ने रोका

जौनपुर, 29 अगस्त (हि.स.)। लौंह गांव मे शनिवार को न्याय के लिए एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर पुलिस की शिकायत करते हुए आत्मदाह की धमकी दी। जिसके बाद कप्तान ने थानाध्यक्ष को फटकार लगाई, तब जाकर निर्माण कार्य रोका गया। उक्त गांव निवासी नगीना देवी पत्नी शिव शंकर पाल को बंटवारे में मिली आबादी की जमीन पर पड़ोसी अवध नारायण पाल द्वारा कब्जे का आरोप था। पीड़िता ने जब विरोध किया तो दबंगों द्वारा पीड़िता के साथ ही उसके परिजनों की लाठी डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया गया। जिसकी फरियाद लेकर जब वह थाने आई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिसिया संरक्षण में निर्माण किया जाने लगा। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार को फोन करके न्याय की गुहार लगाते हुए अवैध कब्जा नहीं रोकने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने थाना प्रभारी को खरी खोटी सुनाते हुए अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्माण रोकवा दिया। पीड़िता का कहना है कि पुलिस अवैध निर्माण रोकने हेतु पैसा मांग रही थी। जब पैसा देने में असमर्थता जताई तो पुलिस पीड़िता की जमीन पर कब्जा कराने लगी थी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in