आठ स्वास्थ्यकर्मियों सहित मेरठ में 25 नए कोरोना मरीज
आठ स्वास्थ्यकर्मियों सहित मेरठ में 25 नए कोरोना मरीज

आठ स्वास्थ्यकर्मियों सहित मेरठ में 25 नए कोरोना मरीज

मेरठ, 03 जुलाई (हि. स.)। मेरठ जिले में लगातार पैर पसार रहे कोरोना के संक्रमण ने शुक्रवार को सुभारती अस्पताल के आठ स्वास्थ्यकर्मियों को चपेट में लिया है। शुक्रवार को नौ महिलाओं सहित कुल 25 नए संक्रमित मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले 25 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं। संक्रमित व्यक्तियों में सुभारतीपुरम निवासी सुभारती हॉस्पिटल में कार्यरत पांच पुरुष और तीन महिला स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। इसी के साथ शिवशक्ति विहार निवासी शराब के ठेके पर कार्यरत एक सेल्समैन और खड़ौली निवासी एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। हालांकि राहत भरी बात यह है शुक्रवार को जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। फिलहाल जिले में कुल संतुलित मरीजों का आंकड़ा 1063 हो गया है। जिनमें से 750 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 69 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। फिलहाल जिले में कोरोना के 244 सक्रिय केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in