आगरा: एसएसपी कार्यालय के सामने पीड़ित महिला ने बच्चों सहित की आत्मदाह की कोशिश
आगरा: एसएसपी कार्यालय के सामने पीड़ित महिला ने बच्चों सहित की आत्मदाह की कोशिश

आगरा: एसएसपी कार्यालय के सामने पीड़ित महिला ने बच्चों सहित की आत्मदाह की कोशिश

आगरा, 08 सितम्बर (हि.स.)। एसएसपी कार्यालय पर मंगलवार दोपहर ससुराल वालों से प्रताड़ित एक महिला शिकायत लेकर पहुंची। पुलिस की कार्रवाई से आहत महिला ने एसएसपी कार्यालय के सामने ही अपने दो बच्चों सहित खुद पर केरोसिन तेल छिड़क आत्मदाह की कोशिश की। इसे देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से केरोसिन की बोतल छीन ली और उसे कार्यालय में अंदर ले जाकर शिकायत सुनने लगे। सोहल्ला फाटक की श्याम कॉलोनी निवासी पीड़ित तुलसा पत्नी सूरज ने बताया कि उसके पति और बेटे से आये दिन ससुराल वाले मारपीट करते रहते हैं। लगभग डेढ़ महीने पहले उसकी बड़ी ननद, देवर, देवरानी और सास ने पति सूरज और बेटे कुलदीप को बहुत बुरी तरह से पीटा था और उन्हें मरा हुआ समझकर छोड़ दिया था । इसकी शिकायत थाना सदर में लिखवाई थी। पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई तब उसके पति सूरज की चार पांच हड्डियां टूट गई थीं। तभी से वह घर पर पड़े हैं। इसके बाद सभी ससुराल वालों ने फिर से घायल अवस्था में पड़े पति से मारपीट कर दी जिसकी शिकायत थाना सदर में की लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यही नहीं कई बार एसएससी कार्यालय भी इसकी शिकायत कर चुकी हूं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इससे आहत होकर उसने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की कोशिश की है। उसने कहा कि उसे न्याय दिया जाए। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मामले में जाँच कराई जाएगी। पूर्व में की गई शिकायत पर अब तक क्या कार्रवाई की गई? इसकी जानकारी मांगी गई है। महिला की शिकायत पर पूरी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव जूरैल/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in