आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की मौत

आजमगढ़, 22 सितम्बर (हि.स.)। जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव के सिवान में मंगलवार की दोपहर बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों की झुलसे मौत हो गयी। जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रौनपार थाना क्षेत्र के देवारा इस्माइलपुर गांव निवासी प्रमोद यादव 25 वर्ष पुत्र स्व. हरीशचन्द्र और भीमा यादव 55 वर्ष पुत्र स्वामीनाथ यादव दोपहर बाद अपने पशुओं को चराने के लिए सिवान में स्थित गन्ने के खेत में गये थे। आचानक मौसम एकाएक खराब हो गया और आसमान में गरज व चमक के साथ बारिश हो गयी। दोनों चरवाहे पेड़ की छांव में जा रहे थे। इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तहर से झुलस गये। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। खेतों में काम कर रहे दूसरे लोगों ने इसकी सूचना दोनों के परिजनों को दी। मौत की सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in