आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 06 सटोरिए गिरफ्तार
आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 06 सटोरिए गिरफ्तार

आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले 06 सटोरिए गिरफ्तार

-लोहता पुलिस को मिली कामयाबी, नगदी और सात मोबाइल भी बरामद वाराणसी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। लोहता पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 06 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सटोरियों के पास से 27 हजार 910 रुपया नगद और 07 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। बुधवार को गिरफ्तार सटोरियों को मीडिया के सामने पेश किया गया। क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा लगाने का कार्य काफी समय से कर रहे थे। लोहता पुलिस जानकारी होने पर उनकी तलाश लगातार कर रही थी। सटोरियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल भी बिछा दिया गया। उन्होंने बताया कि सटीक सूचना पर तेलियाना महमूदपुर स्थित बृजेश कुमार गुप्ता के मकान में मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर सटोरियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आईपीएल मैच के शुरू होेत ही सट्टा खिलाने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं। गिरफ्तार सटोरिये आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिल्स के मैच में सट्टा लगाने की बात मोबाइल से कर रहे थे। गिरफ्तार सटोरियों में बृजेश कुमार गुप्ता, जय प्रकाश पटेल, संतोष कुमार मौर्या, विकास सिंह, चुन्नू कनौजिया, विक्की प्रजापति है। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in