अस्सीघाट पर फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग में भक्ति गानों पर अश्लील नृत्य से भड़के युवा, हंगामा

अस्सीघाट पर फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग में भक्ति गानों पर अश्लील नृत्य से भड़के युवा, हंगामा
अस्सीघाट पर फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग में भक्ति गानों पर अश्लील नृत्य से भड़के युवा, हंगामा

-फिल्म निर्माता पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, शूटिंग रोकने की मांग वाराणसी, 10 सितम्बर (हि.स.)। कोरोना काल में अनलॉक के बाद अस्सीघाट पर इन दिनों युवा अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'लव यू शंकर' की शूटिंग चल रही है। घाट पर लगे फिल्म के सेट और मंच पर 'ओम जय जगदीश हरे' भक्ति गाने पर नृत्य कर रहे सहायक कलाकारों के अर्धनग्न पहनावे और अश्लील अंदाज को देख गुरूवार को लोगों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख फिल्म की शूटिंग स्थगित कर दी गई। विवाद बढ़ता देख फिल्म की यूनिट और कलाकार सुरक्षा कारणों से अफसरों के निर्देश पर अपने होटल चले गये। पुलिस अफसरों ने हंगामा कर रहे हिन्दू युवा वाहिनी के कायकर्ताओं को किसी तरह शांत कराया। इस दौरान विरोध करने वाले आरोप लगा रहे थे कि फिल्म की शूटिंग में खुले आम नग्नता परोसी जा रही है। फिल्म के नाम पर खुलेआम अश्लीलता फैलायी जा रही है। घाट पर लोग काशी की जीवन शैली, भारतीय संस्कृति व सभ्यता को समझने और सीखने के लिए आते है। फिल्म वाले भारतीय संस्कृति और धर्म के विरुद्ध भक्ति गानों पर अश्लील नृत्य कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं । विरोध कर रहे जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने बताया कि अस्सी घाट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान भक्ति गीत 'ओम जय जगदीश हरे' पर कलाकार अर्धनग्न होकर नृत्य कर रहे थे। यहां घाट पर देशी, विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति को समझन का प्रयास करते है। घाट पर और शहर में वेद, पुराण, उपनिषद सहित धर्म की शिक्षा दीक्षा दी जाती है। यहां धार्मिक गानों पर अश्लीलता परोसना धार्मिक भावनाओं का अपमान है। मिश्र ने जिलाधिकारी से फिल्म के शूटिंग पर रोक लगाने के साथ फिल्म के निर्माता पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी की है। बताते चले, बॉलीवुड के युवा अभिनेता श्रेयस तलपड़े और अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'लव यू शंकर' के निर्माता तेजस देसाई और निर्देशक राजीव रूइया है। सूत्रों ने बताया कि पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित फिल्म है। बीते 22 अगस्त से फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिला प्रशासन के अफसरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दी गई है। एडीएम सिटी ने बताया कि आरोपों की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जायेगी । हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in