अस्थायी जेल से बंदी के फरार होने में पुलिस की टीमें गठित
अस्थायी जेल से बंदी के फरार होने में पुलिस की टीमें गठित

अस्थायी जेल से बंदी के फरार होने में पुलिस की टीमें गठित

-डिप्टी जेलर की तहरीर पर बंदी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हमीरपुर, 25 सितम्बर (हि.स.)। अस्थायी जेल से एक बंदी के फरार होने के मामले में शुक्रवार को यहां सदर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार बंदी की तलाश के लिये पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक बंदी का कोई सुराग नहीं लग सका। उल्लेखनीय है कि मुस्करा थाने की पुलिस ने कुम्हऊपुर ललपुरा निवासी सूरज सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह उर्फ कल्लू सिंह को बुधवार के दिन एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चालान भेजा था। इस बंदी को हमीरपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास बनायी गयी अस्थायी जेल सरदार पटेल बालिका इण्टरकालेज विद्यालय भेजा गया था। ये बंदी देर रात खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गया। जेल के सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही से हुयी इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक समेत स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। आज डिप्टी जेलर रामरतन यादव की तहरीर पर सदर कोतवाली में फरार बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बंदी की तलाश के लिये पुलिस की टीमें गठित की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बंदी की तलाश करायी जा रही है। फिलहाल अभी तक इसके बारे में कोई सुराग नहीं पता चल सका। उन्होंने बताया कि इस घटना में ड्यूटी में तैनात कर्मियों की लापरवाही प्रतीत होती है जिसकी जांच करायी जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in