अवैध प्रॉपर्टी के तोड़-फोड़ का खर्च मुख्तार अंसारी से ही वसूलेगी योगी सरकार
अवैध प्रॉपर्टी के तोड़-फोड़ का खर्च मुख्तार अंसारी से ही वसूलेगी योगी सरकार

अवैध प्रॉपर्टी के तोड़-फोड़ का खर्च मुख्तार अंसारी से ही वसूलेगी योगी सरकार

लखनऊ, 27 अगस्त (हि.स.)। राजधानी में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उसकी अवैध बिल्डिंग को गिराए जाने के बाद योगी सरकार ने कहा है कि अपराधी ऐसे और कड़े फैसले झेलने के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहाकर मृत्युंजय कुमार ने कहा कि गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की अवैध प्रॉपर्टी को आज उत्तर प्रदेश पुलिस तोड़ दिया। तोड़-फोड़ का सारा खर्च योगी सरकार गैंगस्टर से ही लेगी। अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या फिर ऐसे और कड़े फैसले झेलने के लिए तैयार रहें। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डालीबाग में लगभग दस हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बने दो भवनों को जमींदोज कर दिया। यह बिल्डिंग शत्रु सम्पत्ति पर बनी थी, जो मुख्तार ने फर्जी तरीके से अपनी मां के नाम करा ली थी। बाद में उसने अपने दो पुत्रों अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम करा दिया था। दोनों बिल्डंग बिना नक्शा के अवैध तरीके से बनाई गई थी। दोनों बिल्डिंग को गिराने के लिए एलडीए की विहित प्राधिकारी ऋतु सुहास ने आदेश दिया था। इसके अनुपालन में गुरुवार सुबह ये कार्रवाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in