अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने सीखा, स्टैटा सॉफ्टवेयर को कैसे करते हैं इंस्टाल
अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने सीखा, स्टैटा सॉफ्टवेयर को कैसे करते हैं इंस्टाल

अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने सीखा, स्टैटा सॉफ्टवेयर को कैसे करते हैं इंस्टाल

—काशी विद्यापीठ में सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का दूसरा दिन वाराणसी, 04 अक्टूबर (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन रविवार को विद्याथियों को बताया गया कि स्टैटा सॉफ्टवेयर को कैसे इंस्टाल करते हैं। विभिन्न सरकारी डाटा जो उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध है, उसको शोधार्थी द्वितीयक डाटा के रूप में किस प्रकार उपयोग कर सकते है। 'स्टैटा सॉफ्टवेयर आधारित राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण श्रमबल सर्वेक्षण' विषयक कार्यशाला में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश पाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यशाला में मानव विकास संस्थान के सीनियर एसोसिएट डॉ राहुल रंजन ने विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी दी। एसोसिएट प्रोफेसर अंकिता गुप्ता ने प्रथम सत्र में अतिथियों का स्वागत किया। दूसरे तकनीकी सत्र में विभाग के पूर्व छात्र स्वतंत्र रिसर्चर के रूप में कार्य कर रहे जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्टैटा सॉफ्टवेयर को कैसे उपयोग में लाते है। किस प्रकार के टूल्स और तकनीकी पर कार्य करता है तथा विभिन्न फार्मूला के माध्यम से कमांड डाटा का विश्लेषण कैसे करना है । इस सत्र में शोधार्थियों के पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी उन्होंने दिया ।धन्यवाद ज्ञापन डॉ स्मिता कुशवाहा ने किया। कार्यशाला में डॉ. राजीव कुमार, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, डॉ. उर्जस्विता सिंह आदि शिक्षकों के सौ से अधिक शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in