अभाविप ने 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
अभाविप ने 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अभाविप ने 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फतेहपुर, 03 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरूवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा को लगातार बढ़ावा दे रही है। बिन्दकी नगर के समीप फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है, ऐसी स्थिति में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना हम सब का कर्तव्य है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाना एक बेहतर कार्य है और इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ता रहे। इस मौके पर अभाविप के प्रदेश मंत्री तरूण बाजपेई ने कहा कि आने वाले समय में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न स्थानों पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावियों को सम्मानित करने का काम करेगा। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है जिससे जीवन में सफलता मिलती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य अमन विश्वकर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र-छात्राओं के बेहतरी के लिए प्रयास करता रहता है। इस मौके पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, प्राची श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, हर्ष सिंह, आशीष अवस्थी, देवांश श्रीवास्तव, उदय राज सैनी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in