अभय महाजन कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद में शामिल
अभय महाजन कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद में शामिल

अभय महाजन कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद में शामिल

-ग्रामोदय परिवार में प्रसन्नता चित्रकूट,09 अगस्त (हि.स.)। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य और दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन को प्रदेश की महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति ने बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद में बतौर सदस्य शामिल किया है।श्री महाजन को मिले इस नवीन दायित्व पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित ग्रामोदय परिवार ने हार्दिक बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। ज्ञातव्य है कि समाजसेवी और कोरोना संक्रमण के दौरान संत-महात्माओं, गरीबों, वंचितों, भूखों,बेजुबान बंदरों, गायों, कुत्तों को भोजन-पानी उपलब्ध कराने वाले श्री अभय महाजन कृषि विषय मे परास्नातक है। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ’का सदस्य बनकर मध्य प्रांत के सचिव पद के दायित्व का निर्वहन किया।शासकीय नौकरी में श्री महाजन ने मध्य प्रदेश राज्य कृषि सेवा के अंतर्गत जिला कृषि अधिकारी के रूप में पदस्थ हुए। समाज और राष्ट्र के प्रति खुद को समर्पित करने के लिए उन्होंने प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी को छोड़ दिया। एकल रहने के संकल्प को चुना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक सदस्य बन गए। नेतृत्व कारी और संगठनात्मक क्षमताओं को देखते हुए इन्हें स्वदेशी जागरण मंच के राज्य समन्वयक की जिम्मेदारी 1997 से 2001 तक की अवधि महान समाज सुधारक और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने दी थी। श्री महाजन वर्तमान में भारतरत्न नानाजी देशमुख द्वारा 1968 में संस्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव का दायित्व दिया गया। दीन दयाल शोध संस्थान भारतीय समाज के पुनर्निर्माण के माध्यम से मजबूत और समृद्ध भारत के अपने मिशन और दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।श्री महाजन को विविध क्षेत्र में मिले अनुभव ने एक सक्षम प्रशासक और नेता बनने के लिए प्रेरित किया है, जो जिम्मेदारी लेने और टीम भावना में विश्वास करने के लिए तैयार हैं। हमेशा नए विचारों और नवाचारों के लिए उनका मन और मस्तिष्क खुला रहता है और स्वयंसेवकों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है । "एकात्म मानववाद" के दर्शन , पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारतरत्न नानाजी देशमुख की भावना के प्रति समर्पित विचार" राष्ट्र विकास की जड़ गांवों में है,यदि भारत के गांव समृद्ध और आत्मनिर्भर बनेंगे तो केवल राष्ट्र ही समृद्ध और मजबूत बनेंगे।गांव सभी जातियों, पंथों और धर्मों के बीच सामाजिक सौहार्द और सामंजस्य में विश्वास करता है।" आत्मनिर्भरता और सद्भाव के संदेश के साथ श्री महाजन ने दो पदयात्राये भी की । एक चित्रकूट में "ग्राम सुराज पदयात्रा ’ जो वर्ष 2008-09 में 535 किलोमीटर की दूरी और 296 ग्राम आवासों को कवर करती है। दूसरी "थारू ग्राम स्वाभिलांबन और स्वाभिमान पदयात्रा" यात्रा , जो उत्तरप्रदेश के जिला बलरामपुर में थारू जनजाति के 170 किलोमीटर और 54 गांवों को कवर करती है।श्री महाजन की प्रतिभा और व्यापक अनुभव को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। राज्य और राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न निकायों के सदस्य रहे हैं। ग्रामीण विकास, सतत आजीविका, जल संरक्षण और वाटरशेड प्रबंधन के मुद्दों पर एक अधिकारी हैं।उत्कृष्ट पारस्परिक कौशल के साथ एक बहुत अच्छा टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में श्री महाजन का विशेष योगदान सामाजिक विकास के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास और संस्थान का निर्माण है। गुणवत्तापूर्ण पारदर्शिता, आत्मनिर्भरता और स्थिरता में विश्वास रखने वाला वह एक साधन था, जिसने डी.आर.आई. 'गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली' और ज्ञान प्रबंधन प्रणाली को अपनाने के लिए दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट आईएसओ 9001: 2008 के अपने 'सेल्फ-रिलायंस' मॉडल ऑफ रूरल डेवलपमेंट के लिए दुनिया में अपनी तरह का केवल एक है, जिसका उद्देश्य समाज के समग्र परिवर्तन और समग्र विकास को डिजाइन करना और उसे लागू करना है, जिसे हासिल किया जा सके। लोगों की पहल और भागीदारी के माध्यम से गाँवों में एक स्थायी आत्मनिर्भरता है, जिसकी प्रतिकृति, निश्चित और ठोस मापदंड हैं।श्री महाजन वर्ष 2001 से दीनदयाल शोध संस्थान से जुड़े हैं और पिछले 19 वर्षों से वह संस्थान के आयोजन दायित्व के साथ जुड़े हैं, जिसकी स्थापना राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख ने की है। श्री अभय महाजन और उनकी टीम गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा को दूर करने, जीवन भर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने, एक विवाद मुक्त समाज बनाने के लक्ष्यों के साथ आत्मनिर्भरता अभियान के नाम पर ग्राम विकास का एक स्थायी और प्रतिरूप मॉडल विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। और एक स्वच्छ और हरा वातावरण बनाना। वह और उनकी टीम पारंपरिक ज्ञान के संवर्धन और संरक्षण, आयुर्वेद, योग और न्यूरोपैथी में अनुसंधान को बढ़ावा देने, स्वरोजगार के लिए ग्रामीण उद्यमिता विकास, विशेष रूप से गाय की स्वदेशी नस्लों के प्रसार, संरक्षण और संरक्षण, टिकाऊ कृषि, जैविक खेती को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। । श्री महाजन को शास्त्रीय भारतीय संगीत में भी काफी रुचि है। उन्होंने प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से तबला वादन में शास्त्रीय संगीत और प्रभाकर में वरिष्ठ डिप्लोमा किया है। अपने ख़ाली समय में, उन्हें तबला बजाना बहुत पसंद है। श्री अभय महाजन को राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न निकायों, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों, अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों द्वारा एक प्रमुख संसाधन व्यक्ति के रूप में आमंत्रित किया जाता हैं।श्री महाजन राष्ट्रऋषि नाना जी द्वारा संकल्पित और स्थापित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य हैं।उत्तरप्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा श्री महाजन को बाँदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद का सदस्य नामित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in