अपहरण कर जबरन कराया जमीन का बैनामा , डीएम से की शिकायत
अपहरण कर जबरन कराया जमीन का बैनामा , डीएम से की शिकायत

अपहरण कर जबरन कराया जमीन का बैनामा , डीएम से की शिकायत

औरैया, 15 जुलाई (हि. स.)। जिले के तहसील बिधूना विकास खंड एरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम नगला निवाजी में नामजद लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया , और इसके बाद उसकी जमीन का जबरन बैनामा करा लिया। इसी के चलते पीड़ित एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को इस आशय का एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र के ग्राम नगला निवाजी निवासी रामानंद लोधी पुत्र सीताराम ने मंगलवार को करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ ककोर मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने कहा है कि गत 18 जून 2020 को शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपने खेतों पर मक्का की रखवाली कर रहा था। उसी समय पड़ोसी ग्राम मुसेड़ा निवासी तीन नामजद एवं दो अज्ञात व्यक्ति आ गये , और उसे ले जाकर नशीला पदार्थ पिला दिया , जिससे वह बेहोश हो गया। जब प्रार्थी को होश आया तभी उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि उन लोगों ने उसे व उसके छोटे पुत्र को अगवा कर लिया है। इसके अलावा कहा कि पीड़ित को अपनी जमीन उन लोगों के नाम करनी पड़ेगी , अन्यथा वह उसके अगवा किये गये पुत्र को जान से मार देंगे। 15 जून को उन लोगों ने प्रार्थी को डरा धमका कर 15 बीघा जमीन का बैनामा प्रकाश चंद ने अपनी पत्नी श्याम सुंदरी के नाम करवा लिया। इसके बाद वह लोग लापता हो गये। काफी प्रयास के बावजूद भी उनसे कोई बात नहीं हो सकी। इसके बाद पीड़ित ने इस आशय का एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया , लेकिन कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने उक्त जमीन पर केसीसी के माध्यम से लोन लिया था। लोन होने के कारण जमीन का दाखिल खारिज नहीं होता है। इसी के चलते विपक्षीगणों ने गत 22 जून को केसीसी का बैंक में भुगतान किया। इसके अलावा कहा कि यदि इस आशय की थाने अथवा अन्य जगह शिकायत की तो वह उसे एवं उसके पुत्र को जान से मार देंगे। इसके बाद उन लोगों ने पीड़ित को छोड़ दिया। पीड़ित ने इस आशय के शिकायती प्रार्थना पत्र कई अधिकारियों को दिए हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान के अलावा राजेंद्र सिंह , ओमकार , विजय शंकर व निर्मल कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in