अपराध मुक्त होने पर जनपद में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावाः रविन्द्र जायसवाल
अपराध मुक्त होने पर जनपद में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावाः रविन्द्र जायसवाल

अपराध मुक्त होने पर जनपद में उद्योगों को मिलेगा बढ़ावाः रविन्द्र जायसवाल

-जनपद में निवेश को बढ़ावा देने को अपराधियों पर जब होगी कड़ी कार्यवाही तभी अपराधी छोड़ेंगे जनपद -प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा हमीरपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को यहां कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिये अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये जिससे जनपद में अपराधियों में भय व्याप्त हो और अपराधी जनपद छोडऩे को मजबूर हो जाये। उन्होंने कहा कि जनपद अपराध मुक्त होने पर निवेशक आकर्षित होंगे और जिले में इससे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर हासिल होंगे। राज्यमंत्री कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक कर रहे थे। जनपद में इसी नीति पर कार्य किया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अपराधों में कमी आई है थानों में महिला हेल्प डेस्क संचालित हैं। जिसमें महिला आरक्षी तैनात है। जिला अधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर स्थलीय परीक्षण कराकर मौके पर निस्तारण किया जाता है तथा जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर प्राप्त उनके सुझावों पर अमल किया जाता है। प्रभारी मंत्री ने जनपद के सभी ग्राम व मजरों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण करने तथा सरकार की मंशा के अनुसार शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए । जिससे किसानों को सिंचाई का कार्य समय से हो सके साथ ही उन्होंने छोटे बड़े बाजारों में पेशाब घर बनवाने के निर्देश भी दिए। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पाली हाउस योजना सहित उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए चौपाल लगाएं जाये। तथा खादी ग्राम उद्योग के रोजगार को बढ़ावा देने तथा प्रोत्साहन हेतु साल में कम से कम 6 चौपाल लगाएं लगाए जाएं। वही 108 व 102 के एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीजों के परिजनों को बहला कर निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु ले जाते हैं इस पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर विधायक सदर युवराज सिंह माननीय विधायका श्रीमती मनीषा अनुरागी माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जयंती राजपूत मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार व्यास अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रज किशोर गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने विधायक के जनसुनवाई केंद्र का किया उद्घाटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जयसवाल ने शहर के जेल तालाब मोहल्ला स्थित भाजपा सदर विधायक युवराज सिंह के जनसुनवाई केंद्र कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं विधायक ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया। शहर स्थित जेल तालाब मोहल्ला स्थित पीएनबी बैंक के पास शनिवार को नवरात्र के अष्टमी पर सदर विधायक ने जनता की समस्या सुनने के लिए कार्यालय का शुभारंभ कराया। विधायक ने कहा कि कार्यालय खोलने से जनता की जनसुनवाई कर समस्या का निस्तारण होगा। कहा कि उनकी बात और उनका दर्द हम तक सीधे पहुंच सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in