अपर मुख्य सचिव ने बीएचयू कुलपति के साथ बैठक कर कोविड-19 पर किया विमर्श
अपर मुख्य सचिव ने बीएचयू कुलपति के साथ बैठक कर कोविड-19 पर किया विमर्श

अपर मुख्य सचिव ने बीएचयू कुलपति के साथ बैठक कर कोविड-19 पर किया विमर्श

विवि परिसर में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर वाराणसी, 08 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी में बेकाबू हो चले कोरोना संकट को नियंत्रण में लाने के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और कोविड-19 के जनपदीय नोडल अधिकारी देवेश चतुर्वेदी ने शहर में डेरा डाल दिया है। अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को बीएचयू कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर के साथ विश्वविद्यालय परिसर में बैठक कर परिसर में कोविड-19 पॉज़िटिव मरीजों की जांच, भर्ती एवं उनके इलाज के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही अब तक के कार्य का समीक्षा भी की। समीक्षा बैठक में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीज़न हाईफ्लो रेस्पिरेटरी ह्यूमिडीफायर एवं आईसीयू इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी । आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाने पर विचार किया गया। गौरतलब हो कि अभी हाल ही में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में 70 बेड बढ़ाए गए हैं। इस तरह से अब बेडों की संख्या बढ़कर 280 हो गयी है। एल-1 एवं एल-2 स्तरीय चिकित्सालयों से रेफर किए गए मरीजों के त्वरित भर्ती प्रक्रिया पर विचार करते हुये इसमें सुधार की बात भी कही गयी। समीक्षा बैठक में यह तय हुआ कि प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत चिकित्सकों, स्टाफ नर्स एवं अन्य पैरा मेडिकल कर्मियों को बीएचयू द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 10 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगा। बैठक में बीएचयू के चिकित्सा प्रबंधन ने रेमडिस्नीवीर दवा के साथ ही साथ कम से कम 8 से 10 ऑक्सीज़न हाईफ्लो रेस्पिरेटरी ह्यूमिडीफायर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। बीएचयू के चिकित्सा प्रबंधन द्वारा कुलपति एवं अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि बीएचयू में 10 अगस्त से ओपीडी का संचालन भी प्रारम्भ कराया जाएगा। बैठक में बीएचयू के रेक्टर प्रोफेसर डॉ वीके शुक्ला, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ आरके जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह, सर सुंदर लाल चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक प्रोफेसर डॉ एसके माथुर, माइक्रोलोजी विभाग के प्रोफेसर एवं माइक्रोलोजी लैब के इंचार्ज डॉ गोपाल नाथ और बीएचयू में कोविड-19 की नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. जया चक्रवर्ती उपस्थित थीं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in