अनिवार्य सेवानिवृत किए गए पुलिस कर्मियों का पुलिस मुख्यालय ने मांगा ब्यौरा
अनिवार्य सेवानिवृत किए गए पुलिस कर्मियों का पुलिस मुख्यालय ने मांगा ब्यौरा

अनिवार्य सेवानिवृत किए गए पुलिस कर्मियों का पुलिस मुख्यालय ने मांगा ब्यौरा

लखनऊ, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने सभी जोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और नियोक्ताओं को पत्र लिखा है। इसमें पूछा है कि 31 मार्च 2020 को 50 साल की आयु पूरी कर चुके कितने पुलिस कर्मियों को स्क्रीनिंग के बाद अनिवार्य सेवानिवृति दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल ने सभी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर और विभिन्न शाखाओं के जिम्मेदार अधिकारी, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक को पत्र भेजते हुए पांच सितम्बर को भेजे गए पत्र का हवाला देकर कहा है कि जो सूचनाएं मांगी गई थीं, वह अब तक प्रतीक्षित है। उन्होंने पूर्व में भेजे गए पत्र का जवाब अब तक न देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि 25 अक्टूबर तक हर हाल में स्क्रीनिंग कराकर सूचना पुलिस महानिदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in