अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से फतेहपुर जिले के पांच श्रद्धालुओं की मौत ,डेढ़ दर्जन घायल
अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से फतेहपुर जिले के पांच श्रद्धालुओं की मौत ,डेढ़ दर्जन घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से फतेहपुर जिले के पांच श्रद्धालुओं की मौत ,डेढ़ दर्जन घायल

-सीमा से लगे मध्य प्रदेश के सती अनुसुईया आश्रम के पास हुआ हादसा चित्रकूट,21 सितम्बर (हि.स.)। जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना अंतर्गत अनुसुइया आश्रम के समीप झूरी नदी के किनारे उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से तीर्थ दर्शन के लिए आये श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि डेढ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये है। घायलों को यूपी -एमपी के सीमावर्ती इलाकों के स्वास्थ्य केन्द्रो में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु फतेहपुर जिले के सराय मनी गांव के निवासी हैं। सड़क हादसे पर शोक जताते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को दो -दो लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों के इलाज के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के सती अनुसुइया आश्रम के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्राली अनिंयत्रित होकर पलट गई। भीषण हादसे पांच श्रद्धालुओं लवकुश (22) पुत्र रामकरण, बल्लू उर्फ रामकिशोर (40 ) पुत्र प्यारे, फूलकुमारी (38 ) पत्नी बल्लू उर्फ रामकिशोर, ब्रजरानी (35) पत्नी रहिपाल और सावित्री (32) पुत्र बाबूलालकी मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन श्रद्धालु ननकी देवी (27) निवासी सरायेहाथ, आदर्श (8 )पुत्र संतोष मौर्या, मुकेश (20) निवासी चौधकियापुर, सुखरानी (60), स्वयंबर(45 ), गुडिया (35), प्रतिभा(15), माया(25),लवकुश(34), रामखेलावन(50), एवनलाल (48), चालक रमाकांत(22), शिवनंदन(50 ), ह्देश (22), सकारादेवी(45 )एवं रामादेवी (35 ) आदिघायल हो गए।ट्रैक्टर ट्राली में करीब 26 श्रद्धालु सवार थे। सभी श्रद्धालु फतेहपुर के सरायमीना गांव से मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन को जा रहे थे। घायल मुकेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सरायमीना के बबलू कुशवाहा ने मैहर जाने के लिए ट्रैक्टर बुक किया था और सोमवार सुबह नौ अपने परिवार और रिश्तेदारों को लेकर गांव से निकले थे। चित्रकूट पहुंचे पर सभी ने पहले सती अनुसुइया आश्रम घूमने की इच्छा जताई। चालक रमाकांत ट्रैक्टर को लेकर आश्रम की ओर चल पड़ा। झुरी नदी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बोलेरो को बचाने में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्राली सड़क किनारे पलट गई। श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। तीन श्रद्धालुओं की मौते पर मौत हो गई। नयागांव पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को जानकीकुंड अस्पताल और जिला चिकित्सालय चित्रकूट में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीँ घटना की जानकारी मिलने पर चित्रकूट के डीएम शेषमणि पांडेय, एसपी अंकित मित्तल, सीएमओ डॉ विनोद कुमार और एसडीएम रामप्रकाश घायलों का हालचाल लेने पहुंचे। डीएम ने सीएमएस डॉ आरके गुप्ता को निर्देश दिए कि घायलों का ठीक से इलाज कराएं। हिन्दुस्थान समाचार /रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in