अच्छी खबर : मोहन नगर के लाखों लोगों को मिलेगा भरपूर पीने का पानी
अच्छी खबर : मोहन नगर के लाखों लोगों को मिलेगा भरपूर पीने का पानी

अच्छी खबर : मोहन नगर के लाखों लोगों को मिलेगा भरपूर पीने का पानी

-नगर निगम बना रहा तीन रेनीवेल व तीन ओवरहेड टैंक -अमृत योजना में दोनों योजनाओं पर खर्च होंगे सौ करोड़ गाजियाबाद,10 नवम्बर (हि.स.)। ट्रांसहिंडन क्षेत्र के मोहन नगर जोन की एक दर्जन से ज्यादा कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर। आने वाले वर्ष 2021 तक पिछले लंबे समय से चली आ रही उनकी भीषण पेयजल संकट की समस्या का स्थायी निस्तारण हो जाएगा और यहां के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। नगर निगम ने इसके लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाई है जिसमें तीन नए रेनीवेल व तीन ओवरहेड टैंक बनाए जा रहे हैं। इनके चालू होने के बाद मोहनगर की करीब एक दर्जन कालोनियों में 24एमएलडी पानी की अतिरिक्त आपूर्ति हो सकेगी। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि मोहन नगर जोन में पेयजल आपूर्ति की बड़ी समस्या है। इसी को ध्यान में रखते हुए अटल मिशन आफ रेजूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत) योजना के तहत कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि हिंडन नदी पर जहां प्रथम चरण में रेनीवेल चालू हो गया है जबकि द्वितीय चरण में तीन नए रेनीवेल हिंडन नदी पर बनाया जा रहा है। साथ ही पाइप मार्केट में दो व एक खजूर कालोनी के पास ओवरहेड टैंक निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि इन दोनों योजनाओं में 100 करोड़ के आसपास खर्च होगा। इतना ही नहीं तीसरे चरण में तीन और रेनीवेल बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट को उप्र जल निगम द्वारा निर्माण किया जा रहा है, जल निगम कार्यदायी संस्था है। तंवर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 2021 तक पूर्ण हो जाएंगे और मोहन नगर जोन की शहीदनगर, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद स्टेशन के पास, राजेंद्र नगर व मोहन नगर समेत कई अन्य कालोनियों में पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा और लोगों को भूरपूर पेयजल प्राप्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in