अगले साल फरवरी तक पूरा होगा बलिया-फेफना रेल खण्ड का दोहरीकरण
अगले साल फरवरी तक पूरा होगा बलिया-फेफना रेल खण्ड का दोहरीकरण

अगले साल फरवरी तक पूरा होगा बलिया-फेफना रेल खण्ड का दोहरीकरण

- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय त्रिपाठी ने की समीक्षा बलिया, 10 दिसम्बर (हि.स.)। बलिया-फेफना रेल खण्ड के दोहरीकरण का कार्य अगले साल फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। यहां वाशिंग पिट का भी कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। जिससे लंबी दूरी के ट्रेनों का संचालन बलिया रेलवे स्टेशन से संचालित करने में सुविधा होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुरुवार को मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंडुवाडीह-बलिया रेल खण्ड में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक, ब्लाॅक सेक्शन, समपार फाटकों, पुल-पुलिया, स्टेशन सेक्शन, सूचना बोर्ड व संरक्षा को भी देखा। इसके साथ ही औड़िहार-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों ने सभी कार्य लक्ष्यावधि में पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने सैदपुर भितरी में इलेक्ट्रिक लोको शेड, फेफना स्टेशन, बलिया स्टेशन व बलिया वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया। बलिया में निर्माणाधीन वाशिंग पिट के प्रोजेक्ट में सुधार करने सिक लाइन की कनेक्टिविटी बलिया और बांसडीह दोनों छोर से करने का निर्देश दिया। महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने फेफना रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण व यात्री विकास से संबंधित कार्यों के निरीक्षण के दौरान फेफना स्टेशन पर निर्माणाधीन गुड्स साइडिंग को भी देखा। महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने बताया कि अगले साल फरवरी तक फेफना-बलिया रेल खण्ड का दोहरीकरण पूर्ण हो जाएगा और वाशिंग पिट का काम भी अंतिम चरण में है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in