अगर न्याय नहीं मिला तो मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करेगा पीड़ित
अगर न्याय नहीं मिला तो मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करेगा पीड़ित

अगर न्याय नहीं मिला तो मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करेगा पीड़ित

औरैया, 17 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के फफूंद थाना के ग्राम दौलतपुर के एक दर्जन ग्रामीणों ने कुछ दबंगों की ओर से उनकी जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही है। कई बार शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। न्याय न मिलने पर 19 नवंबर को उन्होंने आत्मदाह किए जाने की चेतावनी दी है। डीएम को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि सन् 15 अगस्त 1995 की गाटा संख्या 528 में आवसीय पट्टे किए गए थे। जिन पर उनका कब्जा बहाल चल रहा था, लेकिन गांव के राजेंद्र सिंह, मुन्नी देवी पत्नी रामप्रकाश, रामनबाबू, संतोष, सतेंद्र, अतबल, सोनू, सतीश, वासुदेव, रमेश ने कब्जा कर लिया और उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया। उन्होंने बताया कि रामवती पत्नी रामऔतार, समुद्री देवी पत्नी स्व. सोवारन सिंह, राकेश कुमारी पत्नी हरेरराम ने अपनी स्थिति को देखते हुए और प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चार नवंबर को उन्होंने एसडीएम सदर को भी शिकायती पत्र दिया, बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों ने कहा कि अगर 19 नवंबर तक उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह मिट्टी का तेल डालकर डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। शिकायती पत्र देने वालों में छोटेलाल, राजेश, रामकिशोर के अलावा अन्य लोग शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in