अंत्येष्टि स्थलों की सफाई का 105 वां चरण व पौधारोपण सम्पन्न

अंत्येष्टि स्थलों की सफाई का 105 वां चरण व पौधारोपण सम्पन्न
अंत्येष्टि स्थलों की सफाई का 105 वां चरण व पौधारोपण सम्पन्न

औरैया, 28 जून (हि.स.)। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रविवार को यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों पर 105 वें चरण के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। समिति के सदस्यों द्वारा सफाई यंत्रों के सहयोग से अंत्येष्टि स्थलों पर फैला हुआ कूड़ा-करकट व अपशिष्ट गड्ढे में एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया गया। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा ईश्वरीय प्रेरणा से अंत्येष्टि स्थलों की सफाई अभियान का प्रथम चरण 8 फरवरी 2015 को प्रारंभ किया गया था, जोकि बिना किसी अवरोध के चल रहा है। जनहित में अनवरत जारी रहेगा। यमुना तट के सौंदर्यीकरण के चलते सर्वाधिक आक्सीजन देने वाले पीपल और बरगद के पौधों का ट्री गार्ड लगाकर पौधारोपण किया गया, उसके उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वन विभाग के रेंजर लक्ष्मीकांत दुबे ने की। बैठक में यमुना तट के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित संबंधित राजकीय ठेकेदार भोले पांडे ने बताया कि निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। बैठक में यमुना तट पर श्री यमराज जी के मंदिर की स्थापना के बारे में भी विचार विमर्श किया गया, समिति के संस्थापक ने बताया कि जन सहयोग से इस विचित्र धार्मिक योजना को भी जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। यमुना तट पर स्थित नवनिर्मित राम झरोखे पर बहु प्रतीक्षारत श्री रामचरितमानस पाठ के ऐतिहासिक आयोजन पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया। समिति के संस्थापक ने बताया कि श्री अखंड रामायण पाठ का आयोजन दिनांक 11 जुलाई दिन शनिवार से प्रारंभ होकर रविवार दिनांक 12 जुलाई को समापन होगा, जिसमें समस्त सामाजिक संगठनों के सदस्य व नगरवासी सादर आमंत्रित हैं। इस विचित्र धार्मिक आयोजन का विधि विधान से मंत्रोच्चार द्वारा पूजन आचार्य पं केशवम अवस्थी द्वारा किया जाएगा, सर्वसम्मति से कार्यक्रम हेतु संयोजक सभासद छैया त्रिपाठी व सभासद पंकज मिश्रा को नियुक्त किया गया। बैठक के समापन पर सौरभ अग्रवाल ने बैकुंठ रथ की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, उपस्थित सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पं मनोज अवस्थी, ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, डॉ.एस.एस.परिहार, व्यापारी नेता बृजेंद्र गुप्ता समेत अन्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in